Wednesday, August 3, 2016

BSP छोड़ने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य BJP में शामिल हो सकते स्वामी प्रसाद मौर्य

मायावती पर टिकटों में धांधलि का आरोप लगाने के बाद बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) छोड़ने वाले पूर्व बीएसपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को मौर्य और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीच बैठक हुई। इसके बाद से ही उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य आठ अगस्त को अधिकारिक रूप से बीजेपी की सदस्यता स्वीकार कर सकते हैं।

गौर हो कि पिछले दिनों मौर्य ने पिछले दिनों बीएसपी की चीफ मायावती पर टिकटों में खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी थी। मौर्य ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर संगीन आरोप लगते हुए कहा था कि उन्होंने अम्बेडकर के सपनों को बेचा है। पार्टी में दलितों की कोई सुध नहीं ले रहीं।

बसपा में बाकायदा पैसे लेकर टिकट बेचे जाते हैं। मौर्य ने कहा था कि टिकट में सौदेबाजी की वजह से बीएसपी 2012 का चुनाव हारी और अब 2017 में भी चुनाव हारेंगी।

The post BSP छोड़ने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य BJP में शामिल हो सकते स्वामी प्रसाद मौर्य appeared first on Jansatta.


Read more: BSP छोड़ने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य BJP में शामिल हो सकते स्वामी प्रसाद मौर्य