Wednesday, August 3, 2016

GST: जब राज्यसभा में जादू से बदलते रहे आंकड़े

नई दिल्ली राज्यसभा में आज ऐतिहासिक जीएसटी विधेयक पारित होने के साथ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम ने कुछ पल तक माहौल को बेहद मनोरंजक बना दिया क्योंकि जितनी बार संशोधन या उपबंध के लिए मत विभाजन हुआ, आंकड़ों में कुछ न कुछ अंतर आता रहा।

विधेयक पारित करने के लिए हुए मत विभाजन में 197 ने समर्थन किया जबकि नहीं के पक्ष में एक भी मतदान नहीं हुआ। हालांकि, उपबंध दो पर मत विभाजन में प्रस्ताव का समर्थन करने वालों की संख्या 200 के पार चली गयी और उपबंध 11 के समय समर्थन करने वालों की संख्या 201 रही।

हल्के-फुल्के माहौल में उपसभापति पी. जे. कुरियन ने कहा कि आंकड़ों को जांचने की जरुरत है। हालांकि, एक उपबंध पर मत विभाजन में समर्थन करने वालों की संख्या 203 रही और कुरियन ने टिप्पणी की कि संख्या बढ़ रही है। कुल मतों की संख्या बदलती रही और जब एक बार समर्थन करने वालों की संख्या 205 हो गयी तो कुरियन ने कहा कि कुछ ''जादू'' हो रहा है।

एक बार समर्थन करने वालों की संख्या घटकर फिर 198 हो गयी बाद में यह 203 के समर्थन से पारित हो गया। विधेयक पारित होने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली विपक्ष की तरफ गए और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम सहित विभिन्न दलों के नेताओं से हाथ मिलाया और धन्यवाद दिया।

उन्होंने डेरेक ओ ब्रायन (तृणमूल कांग्रेस), सीताराम येचुरी (माकपा), शरद पवार (राकांपा), कनिमोई (द्रमुक), शरद यादव (जदयू) और मायावती (बसपा) जैसे अन्य नेताओं से भी हाथ मिलाया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: GST: जब राज्यसभा में जादू से बदलते रहे आंकड़े