स्वराज अभियान के संस्थापक सदस्य योगेंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने सत्ता में आने के बाद से विभिन्न श्रेणियों के तहत शराब बेचने के 400 से ज्यादा लाइसेंस जारी किए हैं। इस लिहाज से दिल्ली में शराब की खपत कम करने का अरविंद केजरीवाल का वादा महज दिखावा है। यादव ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि एक ओर दिल्ली में शराब के ठेके खोले जा रहे हैं, दूसरी ओर आप पंजाब में नशाबंदी का राग अलाप रही है। यादव ने शॉपिंग मॉल्स (एल-10) और डिपार्टमेंटल स्टोर (एल-12) में खुदरा दुकानें खोलने के लिए लाइसेंस देने में गड़बड़ी का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि असली खेल यहां है और वह इससे जल्द ही पर्दा उठाएंगे। यादव ने कहा कि दिल्ली में आप सरकार ने नशा मुक्ति अभियानों पर महज 16,000 रपए खर्च किए हैं। उन्होंने दावा किया कि यह आंकड़ा सरकारी रिकार्ड से लिया गया है, जबकि सरकार ने शराब की दुकानों पर चार आरटीआइ अर्जियों पर चार अलग-अलग जवाब दिए। हमें पता चला है कि 10 अगस्त तक 399 नए लाइसेंस दिए जा चुके हैं। अब यह आकंड़ा 400 से ज्यादा हो गया होगा। केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए यादव ने कहा कि यह हास्यास्पद है कि इसी व्यक्ति ने शराब की नई दुकानें खोले जाने से पहले अपनी किताब ‘स्वराज’ में लोगों, खासतौर से महिलाओं की सहमति लेने को अहमियत दी। यादव ने वीडियो क्लिप भी दिखाए, जिसमें केजरीवाल कथित तौर पर विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान इसी तरह का वादा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में मोहल्ला सभाओं को अधिक अधिकार देने का दिल्ली सरकार का हालिया कदम धोखा है और इन संस्थाओं को किसी तरह के कानूनी आधार के लिए अधिसूचना तक नहीं भेजी गयी है जिनकी संख्या करीब 3000 है। यादव ने कहा कि वे बार-बार यह कहेंगे कि पूरी तरह पाबंदी संभव नहीं है, इसके नुकसान ज्यादा हैं, इसलिए सीमित व निगरानी पूर्ण बिक्री हो और इसे धीरे-धीरे कम किया जाए। आप विधायक पंकज पुष्कर ने कहा कि वह दिल्ली को शराब के बाजार में बदलते नहीं देखना चाहते। पुष्कर ने इस मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर झूठ का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन के नोटिस का प्रस्ताव दिया था।आप के पंजाब संयोजक पद से सुच्चा सिंह छोटेपुर को हटाए जाने को लेकर योगेंद्र यादव ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर हमला बोला और कहा कि पार्टी ‘इस्तेमाल करो और फेंको’ से ‘इस्तेमाल करो और नष्ट करो’ पर पहुंच गई है। यादव के साथ आप के बागी विधायक पंकज पुष्कर ने दिल्ली सरकार पर विधानसभा में स्वतंत्र अभिव्यक्ति पर पाबंदी का आरोप लगाया।
यादव से जब छोटेपुर को पार्टी टिकट देने के एवज में रिश्वत लेने के आरोपों पर हटाए जाने पर प्रतिक्रिया देने को कहा गया तो उन्होंने कहा, ‘पार्टी इस्तेमाल करो और फेंको से इस्तेमाल करो और नष्ट करो पर पहुंच गई है।’ दिल्ली और अन्य राज्यों की ओर से विज्ञापन पर किए गए खर्च पर सीएजी से तुलनात्मक अध्ययन करने की उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मांग का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘क्या वह कहना चाह रहे हैं कि सीएजी सत्तारूढ़ भाजपा का हथियार है? क्या वह सीएजी को सलाह दे रहे हैं कि उसे अपना काम कैसे करना चाहिए?’ पुष्कर ने आरोप लगाया, ‘‘सदन में अभिव्यक्ति की आजादी पर पाबंदी लगाई जा रही है। मैं पार्टी नहीं छोड़ूंगा क्योंकि यह इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन से उपजी है। मैं उस आंदोलन के प्रति और तिमारपुर की जनता के प्रति जवाबदेह हूं।’
The post योगेंद्र यादव ने आप सरकार पर बोला हमला, शराब की खपत कम करने के वादा दिखावा, जारी किए 400 से ज्यादा लाइसेंस appeared first on Jansatta.
Read more: योगेंद्र यादव ने आप सरकार पर बोला हमला, शराब की खपत कम करने के वादा दिखावा, जारी किए 400 से ज्यादा लाइसेंस