Saturday, August 27, 2016

दिल्ली: कपिल सिब्बल के मानहानि मामले में अदालत में पेश हुए केजरीवाल, सिसोदिया

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के बेटे अमित सिब्बल की ओर से दर्ज कराई गई आपराधिक मानहानि की एक शिकायत के सिलसिले में शनिवार को यहां की एक अदालत में पेश हुए।केजरीवाल और सिसोदिया मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट पंकज शर्मा के सामने पेश हुए और अमित सिब्बल से जिरह की। गवाही अधूरी रही और यह 17 सितंबर को अगली सुनवाई वाले दिन जारी रहेगी।

शिकायतकर्ता ने केजरीवाल और सिसोदिया के अलावा आप के पूर्व सदस्यों प्रशांत भूषण और शाजिया इल्मी को भी मामले में आरोपी बनाया था। अदालत ने 20 सितंबर 2014 को आइपीसी की धारा 500 (मानहानि) के तहत चारों आरोपियों पर मुकदमा शुरू किया था। अदालत ने 24 जुलाई 2014 को वरिष्ठ वकील अमित सिब्बल की ओर से दाखिल आपराधिक मानहानि मामले में केजरीवाल, सिसोदिया, भूषण और शाजिया को तलब किया था। अमित सिब्बल के आरोप के मुताबिक, आरोपियों ने कहा था कि उन्होंने एक अदालती मामले में एक दूरसंचार कंपनी की पैरवी करने के लिए अपने पिता के पद का फायदा उठाया।

 

The post दिल्ली: कपिल सिब्बल के मानहानि मामले में अदालत में पेश हुए केजरीवाल, सिसोदिया appeared first on Jansatta.


Read more: दिल्ली: कपिल सिब्बल के मानहानि मामले में अदालत में पेश हुए केजरीवाल, सिसोदिया