Friday, July 1, 2016

दिल्ली हाई कोर्ट में GodFather के खिलाफ जनहित याचिका

दिल्ली हाई कोर्ट में शुक्रवार को एक जनहित याचिका दायर की गई जिसमें राष्ट्रीय राजधानी में ‘गॉडफादर’ बियर के उत्पादन, आपूर्ति और बिक्री को यह कहते हुए रोकने की मांग की गई है कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। एक संगठन ने अपनी याचिका में कहा है कि हर धर्म के लोगों की ‘भावनाएं’ आहत होंगी क्योंकि ‘गॉड’ शब्द का इस्तेमाल हर कोई ‘सर्वशक्तिमान’ के लिए करता है।

उसने कहा कि दिल्ली सरकार को शहर में अधिकृत दुकानों पर इस बीयर की बिक्री की अनुमति नहीं देनी चाहिए। जन चेतना मंच के अध्यक्ष देविंदर सिंह ने आरोप लगाया, ‘गॉडफादर (बीयर) निर्माता मानवता और नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतों के खिलाफ हैं क्योंकि वो जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं।

अधिवक्ता एपी सिंह द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि ‘गॉड’ और ‘फादर’ का धर्म में काफी महत्त्व है। याचिका में कहा गया है, ‘गॉडफादर उत्पादकों को दो राष्ट्रीय अंग्रेजी और हिंदी समाचार पत्रों में माफीनामा प्रकाशित करानी चाहिए ताकि लोगों की भावनाओं की रक्षा की जा सके’। याचिका के अगले हफ्ते सुनवाई के लिए आने की उम्मीद है। गॉडफादर बीयर खासतौर पर उत्तर भारत में लोकप्रिय है।


Read more: दिल्ली हाई कोर्ट में GodFather के खिलाफ जनहित याचिका