Thursday, July 7, 2016

बिहार में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर गौर करेंगे राजनाथ

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आश्वासन दिया है कि वे हाल में बिहार में महिलाओं के खिलाफ हुए अपराधों पर गौर करेंगे। यह जानकारी राष्ट्रीय महिला आयोग की एक सदस्य ने दी। सिंह के साथ गुरुवार सुबह उनके आवास पर मुलाकात के दौरान आयोग ने मोतिहोरी में पिछले महीने हुए जघन्य सामूहिक बलात्कार की घटना सहित इस मुद्दे पर एक रिपोर्ट भी साझा की।

बैठक में अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम के साथ मौजूद आयोग की सदस्य सुषमा साहू ने कहा कि राजनाथ सिंह ने आश्वासन दिया है कि वे मामले पर गौर करेंगे। बिहार में हाल में लैंगिक अपराध की कई घटनाएं हुई हैं। जिनमें मोतिहारी में बलात्कार के दो मामले, औरंगाबाद में तेजाब से हमला और तेजाब पीड़िता एक महिला द्वारा आत्महत्या का मामला शामिल है।

आयोग ने मोतिहारी सामूहिक बलात्कार मामले पर अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ साझा की और इस मुद्दे पर हस्तक्षेप के लिए राष्ट्रपति से मुलाकात की। मोतिहारी में 13 जून को 21 वर्षीय एक महिला से सामूहिक बलात्कार किया गया और उसके साथ डंडे और पिस्तौल से जघन्यता की गई।

सामूहिक बलात्कार के बाद साहू ने मोतिहारी का दौरा किया और एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की। इसमें जिक्र किया गया कि किस तरह बिहार के अस्पतालों में बलात्कार पीड़ितों की दो ऊंगली वाली जांच अब भी होे रही है जबकि सुप्रीम कोर्ट इस पर प्रतिबंध लगा चुका है।

The post बिहार में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर गौर करेंगे राजनाथ appeared first on Jansatta.


Read more: बिहार में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर गौर करेंगे राजनाथ