Thursday, July 7, 2016

AAP ने हार के डर से मैदान छोड़ा: विजेंद्र गुप्ता

नई दिल्ली

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि डीयू छात्र संघ चुनाव में पिछले साल की हार से डर कर आम आदमी पार्टी स्टूडेंट विंग ने इस साल छात्रसंघ चुनाव में भाग न लेने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पिछले साल आप की स्टूडेंट विंग सीवाईएसएस ने डूसू चुनाव में नियम-कायदों की धज्जियां उड़ाते हुए चुनाव प्रचार पर जमकर पैसा बहाया था। बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री के फोटो लगे पोस्टर सारी दिल्ली में चिपकाए गए थे। यह आचार सहिता का खुला उल्लंघन था लेकिन उसके बाद भी आप की स्टूडेंट विंग को हार मिली। गुप्ता ने कहा कि सीएम केजरीवाल को इस बार भी चुनाव में हार का डर है और यही कारण है कि आप की स्टूडेंट विंग ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।

'रोष देखकर लिया आप ने फैसला'

दिल्ली प्रदेश बीजेपी नेता और पूर्व डूसू अध्यक्ष जयवीर राणा, नकुल भारद्वाज और नूपुर शर्मा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी द्वारा अपनी स्टूडेंट यूनियन सीवाईएसएस को आने वाले डूसू चुनाव से अलग रखने का फैसला यह साबित करता है कि केजरीवाल की पार्टी ने यह स्वीकार कर लिया है कि दिल्ली के युवा और स्टूडेंट्स इस पार्टी के साथ नहीं हैं।

उन्होंने कहा है कि पिछले साल भी आम आदमी पार्टी द्वारा किए महंगे प्रचार के बावजूद दिल्ली के स्टूडेंट्स ने सीवाईएसएस को नकारा था और इस साल तो फ्री वाई-फाई, महिला सुरक्षा, नए कॉलेज और एडमिशन से जुड़े मसलों पर स्टूडेंट्स में केजरीवाल की पार्टी के खिलाफ भारी रोष है। शायद इस वजह से सीवाईएसएस को इस साल चुनाव से अलग रखने का फैसला आम आदमी पार्टी ने किया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: AAP ने हार के डर से मैदान छोड़ा: विजेंद्र गुप्ता