Thursday, July 7, 2016

रेलवे स्टेशन में एंट्री पर भी दिखाना होगा टिकट

नई दिल्ली

एयरपोर्ट के तर्ज पर अब रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों के एंट्री करते वक्त भी उनके टिकट चेक किए जाएंगे। यह योजना अगले सप्ताह से नई दिल्ली सहित दिल्ली के चार रेलवे स्टेशनों पर शुरू होने जा रही है। इससे विदाउट टिकट यात्रा करने वालों को रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने से पहले ही पकड़ा जा सकेगा। टिकट चेकिंग की जिम्मेदारी टिकट कलेक्टर के साथ-साथ आरपीएफ पर भी डाली जा रही है।

दिल्ली डिविजन के एक सीनियर अफसर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण में इस योजना को नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर शुरू किया जाएगा। इसमें आरपीएफ के जवानों को लगाया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि लाख कोशिश करने के बावजूद बिना टिकट यात्रा करने वालों में कोई खास कमी नजर नहीं आ रही है। हालांकि समय-समय पर रेलवे इन्हें पकड़ने के लिए ड्राइव चलाता रहता है। लोग ड्राइव के दौरान टिकट लेते हैं, उसके बाद फिर से बड़ी संख्या में लोग बिना टिकट यात्रा करना शुरू कर देते हैं। इस समस्या पर नॉर्दर्न रेलवे की दिल्ली डिविजन ने यह आइडिया निकाला है।

अधिकारी ने बताया कि आमतौर पर रेलवे स्टेशनों से निकलते वक्त ही टिकट चेक किया जाता है। ऐसे में जिनके पास टिकट नहीं होता, वह लोग एग्जिट गेट पर खड़े टीसी को देखकर पहले ही रफूचक्कर हो जाते हैं। रेलवे का कहना है कि अब जिनके पास वैलिड टिकट होगा उन्हें ही स्टेशन के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी, वरना विदाउट टिकट वालों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं भीड़ ज्यादा होने पर हर यात्री की जगह कुछ यात्रियों की ही टिकट की जांच होगी। अधिकारी का कहना है कि चूंकि स्टाफ की कमी है। इसलिए इस योजना को फिलहाल दिल्ली के सभी स्टेशनों पर तो एकसाथ शुरू नहीं किया जा सकता। कामयाबी मिलने पर धीरे-धीरे दिल्ली के तमाम रेलवे स्टेशनों पर इस तरह की सर्विस शुरू कर दी जाएगी। रेलवे को इस आइडिया से ट्रेनों में भीड़ कम और रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीद है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: रेलवे स्टेशन में एंट्री पर भी दिखाना होगा टिकट