Friday, July 29, 2016

मुर्गियों की खराब हालत पर कोर्ट में अर्जी

नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर देश के मुर्गी फार्मों में मुर्गियों के हालात पर चिंता जताते हुए मुर्गियों का रखरखाव बेहतर तरीके से करने के निर्देश की गुहार लगाई।

मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने एनिमल वेलफेयर बोर्ड को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है। याचिका में कहा गया है कि इस मामले में हाई कोर्ट में पेंडिंग केसों को भी ट्रांसफर किया जाना चाहिए।

याचिकाकर्ता ने अर्जी दाखिल कर कहा है कि देश भर में मुर्गी फर्मों में स्थिति बेहद बदतर है और मुर्गियों को बुरी तरह से पिंजड़ों में ठूसा जाता है। वह ठीक से न तो मूव कर पाती है और न ही पंख फैला पाती है। इन कारणों से उनके अंडे खराब हो रहे हैं और क्वालिटी गिर रही है और इस दौरान मुर्गियां जख्मी भी हो रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मुर्गियों की खराब हालत पर कोर्ट में अर्जी