Saturday, July 2, 2016

दिल्ली टैंकर घोटाला: कपिल मिश्रा ने मांगी एफआईआर की प्रति, एसीबी के सामने पेशी

दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा ने कथित तौर पर 400 करोड़ रुपए के पानी टैंकर घोटाला के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी की भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) से शनिवार (2 जुलाई) को एक प्रति मांगी। यह घोटाला पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से संबद्ध है। मिश्रा दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार रोधी शाखा के समक्ष पेश होने वाले हैं जिसने हाल ही में उन्हें सोमवार (4 जुलाई) को पेश होने को कहा है।

जांच अधिकारी बृजमोहन को लिखे अपने पत्र में मिश्रा ने जानना चाहा है कि किस मामले में उन्हें जांच एजेंसी ने तलब किया था क्योंकि इसने पिछले महीने उन्हें दिए नोटिस में किसी मामले का जिक्र नहीं किया है। उन्होंने इसे त्रुटिपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि नोटिस में उस मामले का जिक्र नहीं किया गया है जिस सिलसिले में मुझे पेश होने के लिए बुलाया गया है और इसलिए यह त्रुटिपूर्ण है। गौरतलब है कि शीला से जुड़े 400 करोड़ रुपए के पानी टैंकर के कथित घोटाले के सिलसिले में एसीबी ने एक मामला दर्ज किया था।


Read more: दिल्ली टैंकर घोटाला: कपिल मिश्रा ने मांगी एफआईआर की प्रति, एसीबी के सामने पेशी