Wednesday, June 29, 2016

जबड़े की हड्डी बनाकर डॉक्टरों ने दिया नया चेहरा

Rahul.Anand@timesgroup.com

नई दिल्ली: 23 साल के एक युवक के जबड़े की एक तरफ की हड्डी नहीं बनने से बचपन में ही उनका मुंह टेढ़ा हो गया था। वह अपना मुंह खोल भी नहीं पा रहे थे। लेकिन डॉक्टरों ने एलिजारोव तकनीक से जबड़े की हड्डी को 12 एमएम बढ़ा कर फेस को नॉर्मल बनाया। बचपन में ही उनके जबड़े में चोट लगी थी, जिससे उनकी ठुड्डी तक नहीं बन पाई थी। मैक्सिलोफेशल सर्जरी की मदद से दिल्ली के डॉक्टरों ने उनके फेस पर नई हड्डी बनाकर पूरे फेस को सीधा कर दिया। डॉक्टर का कहना है कि आमतौर पर ऐसे लोग सही जगह नहीं पहुंच पाते हैं और पूरी जिंदगी इसी तरह बिताने को मजबूर रहते हैं। आज मॉडर्न तकनीक से इसका पूरा इलाज संभव है। अपोलो हॉस्पिटल के मैक्सिलोफेशल सर्जन डॉक्टर नीरज सिंह ने बताया कि युवक को बचपन में जबड़े में चोट लगी थी। लेकिन इलाज नहीं हो पाने की वजह से बीमारी बढ़ गई और उनके जबड़े की हड्डी बनने की प्रक्रिया बंद हो गई। लेकिन जिस तरफ चोट नहीं लगी थी, उस तरफ की हड्डी बढ़ती चली गई। इससे उनका चेहरा टेढ़ा हो गया। डॉक्टर ने कहा कि बाद में उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी। वह ठीक से सो नहीं पा रहे थे। वह नींद में खर्राटे लेने लगे। डॉक्टर नीरज ने कहा कि फर्स्ट स्टेज में सर्जरी करके उनका मुंह खोला गया, ताकि वह ठीक से सांस ले सकें और सही से खाना खा सकें। इसके बाद मुंह में एलिजारोव मशीन सेट किया गया। मशीन को जबड़े की हड्डी में इस तरह से लगाया गया कि उसका हैंडल मुंह से बाहर आ जाए। डॉक्टर का कहना है कि हैंडल बाहर होने से मशीन को एक्टिवेट करना आसान होता है। मशीन को तीन महीने तक मुंह के अंदर रखा गया। इन तीन महीनों में जबड़े की हड्डी 12 एमएम तक बढ़ गई। इसके बाद सर्जरी कर मशीन को बाहर निकाला गया। डॉक्टर ने कहा कि जबड़े की हड्डी बन जाने के बाद दूसरी सर्जरी कर उनकी ठुट्डी बनाई गई। इसके बाद दांतों का इलाज कर जबड़े को प्रॉपर शेप दिया गया। पूरे प्रोसीजर में दो साल लगे। पैर की हड्डी बनाने के लिए भी काफी डॉक्टर एलिजारोव तकनीक का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जबड़े की हड्डी बढ़ाने में इसका इस्तेमाल देश में बहुत कम हो रहा है। डॉक्टर ने कहा कि हैरान करने वाली बात यह है कि लोगों को यह पता नहीं है कि मैक्सिलोफेशल एक्सपर्ट इस प्रकार की सर्जरी करते हैं। डॉक्टर का कहना है कि लोगों में अवेयरनेस लाने की जरूरत है कि इस तरह की सर्जरी संभव है। जानकारी के अभाव में लोग इलाज से वंचित रह जाते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: जबड़े की हड्डी बनाकर डॉक्टरों ने दिया नया चेहरा