Wednesday, June 29, 2016

सार्वजिनक की गई फाइलें के मुताबिक नेताजी को पूर्वी भारतीयों ने दिया था काफी मात्रा में सोना

सुदूर पूर्व में भारतीयों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को अपने युद्ध प्रयासों के तहत काफी मात्रा में स्वर्ण दिया था। नेताजी से संबंधित आज सार्वजनिक की गई 25 फाइलों से यह जानकारी सामने आयी है। आजाद हिंद फौज (आईएनए) पर विदेश मंत्रालय के 1951 के नोट में कहा गया है कि नेताजी इस खजाने में से कुछ खजाना सईगान से तोक्यो की अपनी उस दुर्भाग्यपूर्ण उड़ान में साथ ले जा रहे थे जबकि बाकी खजाना सईगान में रह गया।

सईगान दक्षिणी वियतनाम का एक शहर है जिसे वियतनाम युद्ध में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए जाना जाता है। दस्तावेज में लिखा है, ‘‘सुदूर पूर्व में भारतीयों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को अपने युद्ध प्रयासों के तहत काफी मात्रा में स्वर्ण दिया था।’’ इसमें कहा गया है कि लकड़ी के दो बक्सों में सात किलोग्राम 900 ग्राम तुलनात्मक रूप से शुद्ध सोना :वजन सोना और लकड़ी के बक्से सहित: उस दुर्घटनाग्रस्त विमान से मिला था जिसमें माना जाता है नेताजी यात्रा कर रहे थे।

इसमें कहा गया है कि साथ ही विमान से लौह धातु मिश्रित तीन किलोग्राम 100 ग्राम सोना भी विमान से मिला था। केंद्रीय सांस्कृतिक सचिव एन के सिन्हा ने आज नेताती सुभाष चंद्र बोस से संबंधित 25 फाइलों का पांचवां बैच जारी किया।


Read more: सार्वजिनक की गई फाइलें के मुताबिक नेताजी को पूर्वी भारतीयों ने दिया था काफी मात्रा में सोना