Monday, April 1, 2019

पांच वर्षीय बेटे के सामने पिता को गोलियों से भूना

न्यू उस्मानपुर इलाके में दो थानों से चंद कदमों की दूरी पर रविवार रात 11 बजे कलस्टर बस चालक को पांच वर्षीय बेटे के सामने बदमाशों ने गोलियों से भून डाला। मृतक की पहचान हकीमुद्दीन (44) के रूप में हुई है। वारदात के वक्त हकीमुद्दीन घर से बेटे को साथ लेकर हगीज लेने दुकान जा रहे थे। घर के बाहर पहले से घात लगाकर बैठे छह से सात बदमाशों ने हकीमुद्दीन पर गोलियां चला दीं। इस वारदात में दो महिलाएं भी शामिल बताई जा रही हैं। गोलियां लगने से हकीमुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बदमाश बाइक व स्कूटी से फरार हो गए।
Read more: पांच वर्षीय बेटे के सामने पिता को गोलियों से भूना