Friday, April 28, 2017

बिजली चोरी: 6 लोगों पर 30 लाख का जुर्माना

नई दिल्ली
बिजली कंपनी बीएसईएस ने बताया है कि बिजली चोरी के मामले में कड़कड़डूमा स्थित बिजली की स्पेशल अदालत ने छह आरोपियों को जेल भेजा है। इनमें एक कंस्ट्रक्शन कंपनी का भी मालिक है। इनके ऊपर 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि बिजली चोरी का खमियाजा ईमानदार उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है। इस वजह से ऐसे मामलों में किसी भी तरह की कोई ढील नहीं बरती जा सकती।

बीएसईएस ने बताया कि इनमें से दो को तीन-तीन महीने की कैद की भी सजा सुनाई गई है। कंपनी ने बताया कि एक मामला निजामुद्दीन इलाके का है, जिसमें आरोपी कंस्ट्रक्शन कंपनी चला रहा था। उसने बड़ी ही सफाई से चेंजओवर सिस्टम लगाकर मीटर को बायपास किया था। कंपनी के छापे में 29 किलोवाट की यह चोरी पकड़ी गई थी। एक जगह टेलरिंग यूनिट में बिजली चोरी की जा रही थी। यहां 18 सिलाई मशीनों को बिजली चोरी करके चलाया जा रहा था। 17 किलोवाट की यह चोरी ओखला फेज-1 इलाके में की जा रही थी। इसी तरह से दूसरे मामलों में भी बिजली की चोरी का दोषी पाया गया है। ऐसे तमाम कंस्यूमर्स से चोरी की गई बिजली का अमाउंट रिकवर करने के साथ ही इनके ऊपर जुर्माना भी लगाया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बिजली चोरी: 6 लोगों पर 30 लाख का जुर्माना