Friday, December 2, 2016

10 दिनों में चार गुना ज्यादा रहा प्रदूषण का स्तर

नगर संवाददाता, नई दिल्ली
दिल्ली में पिछले दस दिनों में पल्यूशन बेहद ज्यादा दर्ज हुआ। दिल्ली सरकार के मुताबिक, दिल्ली पल्यूशन कंट्रोल कमिटी (डीपीसीसी) के पीएम 10 जैसे प्रदूषित कणों का स्तर 21 से 21 नवंबर के दौरान चार गुना ज्यादा दर्ज हुआ।

पीएम 10 का लेवल 21 नवंबर से 1 दिसंबर के दौरान 322 से लेकर 579 माइक्रो ग्राम क्यूबिक मीटर (एमजीसीएम) दर्ज हुआ। पीएम 2.5 का लेवल 124 से 255 एमजीसीएम दर्ज हुआ। पिछले साल 21 नवंबर से 1 दिसंबर तक के आंकड़ों से तुलना करने पर पाया गया कि कई दिन पीएम 10 और पीएम 2.5 का लेवल कम दर्ज हुआ।

सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के 24 घंटे के एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में पल्यूशन लेवल काफी खराब रहा। वहीं शुक्रवार को प्रोजेक्ट सफर में पीएम 2.5 का 24 घंटे का एवरेज लेवल 197 दर्ज हुआ। पीएम 10 का एवरेज लेवल 381 एमजीसीएम रहा। पीएम 2.5 का नॉर्मल लेवल 60 एमजीसीएम होता है। वहीं पीएम 10 का एवरेज लेवल 100 एमजीसीएम होता है।

दिल्ली सरकार के एनवायरनमेंट मिनिस्टर इमरान हुसैन ने शुक्रवार को एनवायरनमेंट डिपार्टमेंट और डीपीसीसी के अधिकारियों के साथ एयर क्वॉलिटी पर रिव्यू मीटिंग में हिस्सा लिया। एनवायरनमेंट डिपार्टमेंट ने कहा कि सर्दियों में जब कोहरा शहर में छाता है, तब एयर क्वॉलिटी पर असर पड़ता है। कोहरा और स्मॉग दो अलग पैरामीटर्स हैं। कोहरे में नमी के कण मौजूद होते हैं, जिससे विजिबिलिटी पर इफेक्ट पड़ता है। ये कण विजिबिलिटी को एक किमी से कम कर देते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 10 दिनों में चार गुना ज्यादा रहा प्रदूषण का स्तर