Friday, January 29, 2021

गाजीपुर बॉर्डर के रास्ते आवाजाही बंद होने से आनंद विहार के पास भारी जाम

नई दिल्ली
गाजीपुर बॉर्डर पर गुरुवार की शाम हुए हाई वोल्टेज हंगामे के बाद एनएच-9 के साथ-साथ एनएच-24 के रास्ते भी दिल्ली और गाजियाबाद के बीच आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर के रास्ते आम लोगों की आवाजाही को पूरी तरह से रोक कर बॉर्डर को दोनों तरफ से बंद कर दिया। इसी वजह से शुक्रवार को दिल्ली और गाजियाबाद के बीच आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक डायवर्जन के चलते दूसरे वैकल्पिक रास्तों पर भी ट्रैफिक हैवी हो गया और पीक ऑवर्स के दौरान भारी जाम लग गया, जिसके कारण लोगों को दिक्कत हुई। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था के आकलन के बाद ही रास्ते खोलने के बारे में कोई फैसला किया जाएगा और तब तक यथास्थिति बरकरार रहेगी।

ट्रैक्टर रैली के मद्देनजर गाजीपुर बॉर्डर के रास्ते दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले रूट पर सामान्य ट्रैफिक की आवाजाही को गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले ही रोक दिया गया था। अगले दिन रैली के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए पूरे दिन बॉर्डर से आवाजाही बंद रही, लेकिन गुरुवार की सुबह हालात सामान्य होने के बाद एनएच-24 के रास्ते दिल्ली से गाजियाबाद जाने का रास्ता खोल दिया गया था, लेकिन शाम को जैसे ही बॉर्डर पर माहौल गरमाया, तो रास्ते फिर बंद करने पड़े और ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ा, जिसकी वजह से गुरुवार की शाम को भी कई रास्तों पर भारी जाम लगा।


शुक्रवार की सुबह भी यही स्थिति बनी रही। पुलिस ने एनएच-9 और एनएच-24 पर बैरिकेड लगाकर गाजीपुर बॉर्डर के रास्ते गाजियाबाद की तरफ सीधे जा रहे सभी वाहन चालकों को आनंद विहार की तरफ मोड़ दिया, जिसकी वजह से गाजीपुर रोड पर नैशनल हाइवे की क्रॉसिंग से लेकर आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक भारी जाम लग गया। दूसरी ओर आनंद विहार की तरफ से आ रहे ट्रैफिक को भी गाजीपुर बॉर्डर की तरफ लेफ्ट टर्न नहीं लेने दिया जा रहा था और सारी गाड़ियों को गाजीपुर बॉर्डर या अक्षरधाम की तरफ डायवर्ट किया जा रहा था। इसकी वजह से अपोजिट कैरिज वे पर भी वाहनों की लंबी कतार लगी नजर आई।


ट्रैफिक डायवर्जन के कारण हाइवे पर गाजीपुर रोड के गोल चक्कर से लेकर रोड नंबर 57-ए तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई, जबकि दूसरी ओर गाजियाबाद में भी हाइवे से होते हुए दिल्ली की तरफ आने के रास्ते पर भी ट्रैफिक की एंट्री बंद थी, जिसकी वजह से लोगों को दूसरे रास्तों से होकर दिल्ली आना पड़ रहा था। इसका असर वैशाली, कौशांबी, रामप्रस्थ, अप्सरा बॉर्डर और नोएडा बॉर्डर पर भी देखने को मिला, जहां दिनभर ट्रैफिक काफी हैवी रहा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: गाजीपुर बॉर्डर के रास्ते आवाजाही बंद होने से आनंद विहार के पास भारी जाम