Tuesday, January 26, 2021

दिल्ली में उपद्रव: प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों और बसों में की तोड़फोड़, आंसूगैस की गन भी छीनी

नई दिल्ली
मुकरबा चौक सुबह 10 बजे का वक्त। रूट और समय की धज्जियां उड़ाते हुए सिंघु बॉर्डर से शुरू हुई ट्रैक्टर परेड मुकरबा चौक पर हिंसक प्रदर्शन में बदल गई। हजारों की तादाद में ट्रैक्टर टॉली, कारों के साथ किसानों का काफिला मुकरबा चौक पहुंचा। वहां पहले से ही पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां तैनात थीं। उग्र आंदोलनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने कंटेनर, बसें, गाड़ियां रोड पर लगाई गई थीं। उन सब को धकेल कर, टक्कर मारकर किसानों का काफिला सुबह 10 बजे मुकरबा चौक पहुंचा। झड़प के बाद किसान दिल्ली में प्रवेश कर गए। इससे पहले करीब एक घंटे तक मुकरबा चौक पर किसानों के उग्र आंदोलन से अफरातफरी का माहौल रहा।

हाथों में लोहे की रॉड
किसानों के ट्रैक्टरों के साथ घेरा बनाकर चल रहे लोगों के हाथों में लोहे की रॉड, पाइप, जंजीरों आदि थीं। उन्होंने वहां जमकर तोड़फोड़ की। अराजकता के हालत बनते देख शरारती तत्वों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने दर्जनों आंसू गैस के गोले छोड़े। इस दौरान, कुछ पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों से हमले हुए। पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां किसी भी कंडिशन से निपटने के लिए रोड के दूसरी साइड मुस्तैदी से खड़ी रहीं।



आंसू गैस के गोले छोड़े
पुलिस के आंसू गैस के गोले छोड़े जाने पर माहौल और भी ज्यादा गर्म हो गया। इसके बाद दिल्ली की तरफ बढ़ रहे किसानों ने सुरक्षा बलों को टारगेट करना शुरू कर दिया। बावजूद इसके पुलिस बल सब्र से काम लेता रहा। दिल्ली पुलिस की कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। हिंसा के चलते मुकरबा चौक पर एक महिला सुरक्षाकर्मी घायल हो गईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया।



आंसू गैस की गन छीनी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक आंसू गैस की गन भी छीनकर आंदोलनकारी ले गए। मुकरबा चौक पर पुलिस किसानों को समझाने की कोशिश करती रही। करीब साढ़े बारह बजे किसानों का काफिला लाल किले की तरफ कूच कर गया। बुराड़ी में कंटेनर लगाकर रास्ता ब्लॉक किया गया। किसानों ने उसे भी हटा दिया।



पुलिस ने मुकरबा चौक से आउटर रिंग की तरफ जाने वाले रास्ते को बंद किया था। ट्रैक्टर रैली यहां से यू-टर्न लेकर बादली और संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ जानी थी, लेकिन किसान दिल्ली में एंटर करने के लिए अड़े रहे। इसके बाद वे बुराड़ी और मजनूं का टीला होते हुए लाल किला पहुंच गए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली में उपद्रव: प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों और बसों में की तोड़फोड़, आंसूगैस की गन भी छीनी