Monday, January 18, 2021

बेटा नहीं पैदा हुआ तो पत्नी को दिया तीन तलाक, गुजारा भत्ता देने से भी किया मना

नई दिल्ली
तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने के बाद भी अक्सर तीन तलाक की घटनाएं सामने आ जाती हैं। ताजा मामला राजधानी दिल्ली का है जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए तीन तलाक दे दिया क्योंकि उसे बेटा चाहिए। महिला का आरोप है कि उसने पुलिस के पास इसकी शिकायत भी दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन कोई ऐक्शन नहीं लिया गया।

'बेटा नहीं हुआ तो दे दिया तीन तलाक'
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एक शख्स ने जून 2020 में अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए तीन तलाक दे दिया क्योंकि उसने बेटे को जन्म नहीं दिया था। उसने अपनी पत्नी को गुजारा भत्ता देने से भी इनकार कर दिया। इस कपल की दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र 20 और 18 साल है। इस मामले में महिला हुमा हाशिम ने अब अदालत का दरवाजा खटखटाया है।


'मुझे कई बार गर्भपात कराना पड़ा'
पीड़ित महिला ने बताया कि वह हमेशा एक बेटा चाहते थे और इसी वजह से मुझे कई जबरन गर्भपात कराना पड़ा पड़ा। एक दिन वह मेरी बेटी को मार रहा था, लेकिन जब मैंने उसे बचाने की कोशिश की, तो उसने मुझे भी लात मार दी। उसने मुझे तीन तालक दे दिया। हमने इसको लेकर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। हमने गुजारा भत्ता मांगा, लेकिन उसने कुछ भी देने से इनकार कर दिया।


तीन तलाक के खिलाफ देश में बन चुका है कानून
आपको बता दें कि तीन तलाक के खिलाफ कानून बने एक साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। हालांकि इस दौरान भी गाहे-बगाहे तीन तलाक की घटनाएं अक्सर सामने आ जाती हैं। दुनिया के तमाम इस्लामिक देशों में भी तीन तलाक को गैर कानून और गैर-इस्लामी माना गया है। फिलहाल इस मामले में महिला को कोर्ट से इनसाफ की दरकार है।


मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बेटा नहीं पैदा हुआ तो पत्नी को दिया तीन तलाक, गुजारा भत्ता देने से भी किया मना