Tuesday, December 29, 2020

CCTV फुटेजः ठिकाने लगाने से पहले स्कूटर पर लाश लेकर घूमता रहा

विशेष संवाददाता, प्रेम नगर
प्रेम नगर इलाके में सोमवार रात एक शख्स अपने स्कूटर पर लाश लेकर घूमता रहा। जिन रास्तों से गुजरा, वहां लगे सीसीटीवी में वह कैद होता गया। पैक लाश का पता मंगलवार सुबह चला। एक खाली पड़े प्लॉट में युवक ने लाश फेंक दी थी।

सुबह के समय जब लोग प्लॉट के पास से गुजर रहे थे वहां एक हिस्से में भरे पानी में लाश देखी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस शव की पहचान करने के लिए आसपास के थानों और आरडब्ल्यूए से संपर्क में है। पुलिस का कहना है कि रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने की आशंका है। यह पूरा वाकया प्रेम नगर के ब्रिज नगर स्थित अगर नगर की है।


लाश को देखने पर पुलिस ने उसकी उम्र करीब 30 के आसपास आंकी है। गले में रस्सी का फंदा था। शव को एक बोरे में डालकर फेंका गया था। बोरे और शरीर पर लगे खून से लगता है कि शव दो से तीन दिन पुराना है। पुलिस को शुरुआती जांच में इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की तीन से चार फुटेज मिली है। इसमें रात 12 बजकर 43 मिनट पर एक स्कूटर पर टोपी और मास्क लगाए शख्स आगे बोरे में कुछ चीज रखकर निकलता दिखाई दे रहा है। जिस तरह का बोरा स्कूटर पर आगे पैरों को पास है उसी तरह के बोरे में लाश थी।


पुलिस को पूरा यकीन है कि आरोपी स्कूटर वाला ही है। मुमकिन है कि हत्या करने के बाद लाश को अकेले ही ठिकाने लगा गया हो। उसकी पहचान करने की भी कोशिश की जा रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: CCTV फुटेजः ठिकाने लगाने से पहले स्कूटर पर लाश लेकर घूमता रहा