Saturday, September 26, 2020

वॉर मेमोरियल निर्माण से प्रभावित 200 परिवारों को घर देगी दिल्ली सरकार

नई दिल्ली
दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध संग्रहालय के निर्माण के कारण प्रभावित 200 से ज्यादा लोगों को अरविंद केजरीवाल सरकार ने घर देने का फैसला किया है। शनिवार को सरकार की ओर से जारी एक बयान में इसकी जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में आयोजित डीयूएसआईबी (दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड) की मीटिंग में शुक्रवार को यह फैसला लिया गया।

डीयूएसआईबी ने नैशनल वॉर म्यूजियम के निर्माण के कारण बेघर हुए लोगों को प्रिंसेस पार्क इलाके में इन-सिटू घर देने का फैसला किया है। एक बयान में बताया गया कि देवनगर इलाके में पर्मानेंट हाउसिंग फेसिलिटी के निर्माण में 18 महीने का वक्त लगेगा। तब तक के लिए सभी प्रभावित 203 परिवारों के लिए द्वारका में मकान आवंटित किए जाएंगे। दिल्ली सरकार इन परिवारों के लिए इन-सिटू आवास की सुविधा के लिए 102 करोड़ की लागत से करोलबाग के पास देव नगर इलाके में 784 घर बनवा रही है।

बताया गया कि जिन घरों का निर्माण किया जा रहा है, उनमें दो कमरे, एक रसोईघर, स्नानघर और सभी अच्छी सुविधाएं जैसे- पार्किंग की जगह, पार्क और सामुदायिक हॉल आदि चीजें शामिल होंगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: वॉर मेमोरियल निर्माण से प्रभावित 200 परिवारों को घर देगी दिल्ली सरकार