Saturday, August 8, 2020

नॉर्थवेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में घंटों से बिजली गुल, शिकायत का असर भी नहीं

नई दिल्ली
देश के ग्रामीण इलाकों में आज भी लोगों को बिजली के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं है। रविवार की रात से ही दिल्ली के कई इलाकों में बिजली गुल है। ऐसे में लोग परेशान हैं। वे कस्टमर केयर और ट्विटर पर इसकी शिकायत कर रहे हैं लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला। नॉर्थवेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में रात 12 बजे के बाद से ही बिजली नहीं आ रही है।

रोहिणी, नजफगढ़, पालम, उत्तम-नगर और मोहनगार्डन में बिजली न आने की वजह से लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। रोहिणी के रहने वाले आनंद पांडेय ने ट्विटर पर लिखा कि रोहिणी सेक्टर 28 के संस्कृति अपार्टमेंट में बिजली नहीं आ रही है। इसी तरह मोहन गार्डन के रहने वाले मनीष गौड़ ने कहा कि रात 12:30 बजे के बाद से ही बिजली गुल है। उन्होंने कहा कि अकसर ऐसा होता है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।


वहीं पालम के रहने वाले अखिल ने भी शिकायत की कि वहां 2-4 घंटे तक बिजली गुल रही। लोग एनडीपीएल और बीएसईएस से इसकी शिकायत कर रहे हैं।
इन दिनों ज्यादातर लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। ऐसे में बिजली गुल हो जाना एक बड़ी समस्या है। इसके अलावा दिल्ली में मॉनसून भी ज्यादा मेहरबान नहीं है। बिजली न होने की वजह से लोगों को गर्मी भी झेलनी पड़ रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: नॉर्थवेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में घंटों से बिजली गुल, शिकायत का असर भी नहीं