Saturday, August 8, 2020

ई-लोक अदालत ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर निपटाए 5838 मामले

नई दिल्ली
कोरोना काल में सुप्रीम कोर्ट से लेकर निचली अदालतों तक में वर्चुअल हियरिंग यानी विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जरूरी विवादों और मामलों में सुनवाई चल रही है। दिल्ली में शनिवार को इस का दायरा बढ़ाते हुए एक और प्रयोग किया गया, जो पूरे देश में पहले कभी नहीं हुआ। दिल्ली स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी (डीएसएलएस) ने यहां की सभी जिला अदालतों में ई-लोक अदालत का आयोजन किया, जिसमें 5,838 मामलों का ऑनलाइन निपटारा कर दिखाया।

डीएसएलएसए, पटियाला हाउस कोर्ट की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, ई-लोक अदालत में 8 हजार से ज्यादा मामलों को टेक अप किया। इसके लिए 77 बेंच बैठीं, जिन्होंने अलग-अलग तरह के 5,838 मामलों को निपटारा कर दिया। इसमें सेटलमेंट अमाउंट 46.28 करोड़ के करीब रहा।

निपटाए गए मामलों में 612 मामले मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल से जुड़े थे, जिनमें सेटलमेंट अमाउंट 36.69 करोड़ के करीब बताया गया। सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस एन वी रमन, दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल और जस्टिस हिमा कोहली वर्चुअली सेरेमनी में शामिल हुए। इनके अलावा डीएसएलएसए के मेंबर सेक्रेटरी कंवलजीत अरोड़ा समेत अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए।

जस्टिस पटेल ने अपने संबोधन में डीएसएलएसए के इस प्रयास की तारीफ की और महिलाओं, बच्चों समेत शहर के वंचित और अभावहीन लोगों तक ऐसी कोशिशों का ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित किया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: ई-लोक अदालत ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर निपटाए 5838 मामले