नई दिल्ली
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया OSD (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) के रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार होने पर सिसायत शुरू हो चुकी है। सिसोदिया ने गिरफ्तारी को जायज ठहराते हुए गोपाल कृष्ण माधव पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सिसोदिया ने कहा है कि भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस है। वहीं बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आज दोपहर में मामले से जुड़ी एक अन्य गिरफ्तारी भी हुई।
पढ़ें: मनीष सिसोदिया के OSD रिश्वत लेते हुए अरेस्ट
भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस
मनीष सिसेदिया ने इस मसले पर कहा कि सीबीआई ने ठीक किया है। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी ही चाहिए। वो जीएसटी इंस्पेक्टर रहते हुए पकड़े गए हैं। वो मेरे साथ काम कर चुके हैं। सिसोदिया ने आगे कहा कि मेरे पास 10 - 12 ओएसडी रहते हैं। मेरी डायरेक्ट बातचीत नहीं होती है। जो भी है, सीरियस मैटर है, मैं तो खुद भ्रष्ट अधिकारियों को पकड़वाता हूं। हमने तो अपने मंत्री को नहीं छोड़ा। टाइमिंग को लेकर मैं कुछ नहीं कहना चाहता। भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस है।
सख्त सजा मिले: सिसोदिया
सिसोदिया ने गिरफ्तार OSD गोपाल कृष्ण माधव को सख्त-से-सख्त सजा दिए जाने की वकालत की है। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 5 सालों में उन्होंने खुद ऐसे कई भ्रष्ट अधिकारियों को पकड़वाया है। सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे पता चला है कि सीबीआई ने एक GST इन्स्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह अधिकारी मेरे ऑफिस में बतौर OSD भी तैनात था। सीबीआई को उसे तुरंत सख्त से सख्त सजा दिलानी चाहिए। ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने खुद पिछले 5 साल में पकड़वाए हैं।'
जब पता चले, तभी ऐक्शन होना चाहिए: सिसोदिया
एक टीवी इंटरव्यू में सिसोदिया ने कहा कि उनके पास 10-12 ओसडी हैं, लेकिन अगर कोई भी भ्रष्टाचार करता है तो उसे सजा मिलनी चाहिए। चुनाव के आसपास हुई इस गिरफ्तारी से जुड़े सवाल पर सिसोदिया ने कहा कि इसमें टाइमिंग का कोई लेना-देना नहीं है। भ्रष्टाचार का जब पता लगे, कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि गुरुवार देर रात CBI ने दिल्ली सचिवालय में तैनात गोपाल कृष्ण माधव को गिरफ्तार किया जबकि शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है।
बिना सहमति भ्रष्टाचार नहीं करता है अफसर: मालवीय
उधर, बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने भी आप पर हमले के लिए ट्विटर का ही सहारा लिया। उन्होंने ट्वीट किया, 'डेप्युटी सीएम के ऑफिस में कोई ओसडी अपने बॉस की जानकारी के बिना रिश्वत नहीं ले सकता। केजरीवाल और सिसोदिया पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।' उन्होंने आगे लिखा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ किए आंदोलन से जन्मी पार्टी, भ्रष्टाचार पर ही खत्म होगी।
वहीं एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने कहा कि चुनाव के ठीक पहले ये कार्रवाई संदेह पैदा करती है। बीजेपी लागातार आप सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रही है। ये राजनीतिक दुर्भावना से की गई कार्रवाई है।
यह है मामला
CBI ने दिल्ली सचिवालय के अधिकारी गोपाल कृष्ण माधव को 2 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। रिश्वत मामले में गिरफ्तार अधिकारी का नाम सरकारी वेबसाइट पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) के रूप में दर्ज है। वह 2015 से सिसोदिया के कार्यालय में तैनात हैं। इस मामले में सिसोदिया की कोई भूमिका सामने नहीं आई है। मामले की जांच जारी है।
इस मामले में पुलिस ने एक अन्य शख्स को गिरफ्तार किया है। उसका नाम धीरज गुप्ता है। सीबीआई के मुताबिक, धीरज इस मामले में बिचौलिए की भूमिका निभा रहा था। उसे भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया OSD (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) के रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार होने पर सिसायत शुरू हो चुकी है। सिसोदिया ने गिरफ्तारी को जायज ठहराते हुए गोपाल कृष्ण माधव पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सिसोदिया ने कहा है कि भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस है। वहीं बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आज दोपहर में मामले से जुड़ी एक अन्य गिरफ्तारी भी हुई।
पढ़ें: मनीष सिसोदिया के OSD रिश्वत लेते हुए अरेस्ट
भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस
मनीष सिसेदिया ने इस मसले पर कहा कि सीबीआई ने ठीक किया है। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी ही चाहिए। वो जीएसटी इंस्पेक्टर रहते हुए पकड़े गए हैं। वो मेरे साथ काम कर चुके हैं। सिसोदिया ने आगे कहा कि मेरे पास 10 - 12 ओएसडी रहते हैं। मेरी डायरेक्ट बातचीत नहीं होती है। जो भी है, सीरियस मैटर है, मैं तो खुद भ्रष्ट अधिकारियों को पकड़वाता हूं। हमने तो अपने मंत्री को नहीं छोड़ा। टाइमिंग को लेकर मैं कुछ नहीं कहना चाहता। भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस है।
सख्त सजा मिले: सिसोदिया
सिसोदिया ने गिरफ्तार OSD गोपाल कृष्ण माधव को सख्त-से-सख्त सजा दिए जाने की वकालत की है। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 5 सालों में उन्होंने खुद ऐसे कई भ्रष्ट अधिकारियों को पकड़वाया है। सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे पता चला है कि सीबीआई ने एक GST इन्स्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह अधिकारी मेरे ऑफिस में बतौर OSD भी तैनात था। सीबीआई को उसे तुरंत सख्त से सख्त सजा दिलानी चाहिए। ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने खुद पिछले 5 साल में पकड़वाए हैं।'
जब पता चले, तभी ऐक्शन होना चाहिए: सिसोदिया
एक टीवी इंटरव्यू में सिसोदिया ने कहा कि उनके पास 10-12 ओसडी हैं, लेकिन अगर कोई भी भ्रष्टाचार करता है तो उसे सजा मिलनी चाहिए। चुनाव के आसपास हुई इस गिरफ्तारी से जुड़े सवाल पर सिसोदिया ने कहा कि इसमें टाइमिंग का कोई लेना-देना नहीं है। भ्रष्टाचार का जब पता लगे, कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि गुरुवार देर रात CBI ने दिल्ली सचिवालय में तैनात गोपाल कृष्ण माधव को गिरफ्तार किया जबकि शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है।
बिना सहमति भ्रष्टाचार नहीं करता है अफसर: मालवीय
उधर, बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने भी आप पर हमले के लिए ट्विटर का ही सहारा लिया। उन्होंने ट्वीट किया, 'डेप्युटी सीएम के ऑफिस में कोई ओसडी अपने बॉस की जानकारी के बिना रिश्वत नहीं ले सकता। केजरीवाल और सिसोदिया पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।' उन्होंने आगे लिखा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ किए आंदोलन से जन्मी पार्टी, भ्रष्टाचार पर ही खत्म होगी।
वहीं एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने कहा कि चुनाव के ठीक पहले ये कार्रवाई संदेह पैदा करती है। बीजेपी लागातार आप सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रही है। ये राजनीतिक दुर्भावना से की गई कार्रवाई है।
यह है मामला
CBI ने दिल्ली सचिवालय के अधिकारी गोपाल कृष्ण माधव को 2 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। रिश्वत मामले में गिरफ्तार अधिकारी का नाम सरकारी वेबसाइट पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) के रूप में दर्ज है। वह 2015 से सिसोदिया के कार्यालय में तैनात हैं। इस मामले में सिसोदिया की कोई भूमिका सामने नहीं आई है। मामले की जांच जारी है।
इस मामले में पुलिस ने एक अन्य शख्स को गिरफ्तार किया है। उसका नाम धीरज गुप्ता है। सीबीआई के मुताबिक, धीरज इस मामले में बिचौलिए की भूमिका निभा रहा था। उसे भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: OSD अरेस्ट पर सिसोदिया- CBI ने ठीक किया