Thursday, February 6, 2020

बीजेपी पर बयान, संजय सिंह को EC का नोटिस

नई दिल्ली
चुनाव आयोग ने बीजेपी पर दिल्ली के शाहीन बाग और जामिया इलाके में गंभीर परेशानी उत्पन्न करने का आरोप लगाने से जुड़े आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के बयान पर संज्ञान लेते हुए गुरुवार को नोटिस जारी किया है। आयोग ने उनसे संबंधित बयान को लेकर जवाब तलब किया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान सिंह ने एक साक्षात्कार में कथित तौर पर कहा था कि बीजेपी यहां (दिल्ली में) ऐसी परिस्थिति उत्पन्न कर रही है जिससे शाहीन बाग और जामिया क्षेत्र में गंभीर परेशानी खड़ी हो सकती है। आयोग ने सिंह को भेजे गए कारण बताओ नोटिस में कहा है कि पहली नजर में उनके बयान से मतदाताओं के बीच भ्रम और अफरा तफरी फैलने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।

आयोग ने सिंह के बयान को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए उन्हें शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक जवाब देने को कहा है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत 8 फरवरी को मतदान होगा। दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए गुरुवार को अंतिम दिन है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बीजेपी पर बयान, संजय सिंह को EC का नोटिस