Wednesday, February 26, 2020

मुस्लिम पड़ोसी को बचाने में झुलसे प्रेमकांत

नई दिल्ली
प्रेमकांत बघेल ने अपने मुस्लिम पड़ोसी का जलता हुआ घर देखा और पड़ोसियों को बचाने चले गए। जान की बाजी लगा दी। प्रेमकांत ने बताया कि शिव विहार में हिंदू-मुस्लिम एक साथ बहुत सौहार्द के साथ रहते हैं। लेकिन दंगे के बाद स्थिति बहुत खराब हो गई है। पेट्रोल बम से लोगों के घर जलाए जा रहे थे। इसी बीच उनके एक मुस्लिम पड़ोसी के घर में दंगाइयों ने आग लगा दी।

सूचना मिलते ही वह घर में फंसे हुए लोगों को निकालने पहुंच गए। वह परिवार के छह लोगों को निकाल चुके थे और आग बढ़ती जा रही थी। उनके दोस्त की बुजुर्ग मां अभी भी घर में फंसी थीं। उन्हें बचाने के दौरान आग में झुलस गए। प्रेमकांत ने बताया कि भले वह जल गए, लेकिन उन्होंने अपने दोस्त की मां को बचाने में सफल रहे, इसकी खुशी है।

पढ़ें- जब जला दिए गए 6 मुसलमानों के आशियाने, हिंदुओं ने खोल दिए अपने घर

नहीं मिली एंबुलेंस, पूरी रात जली हुई हालत में घर में तड़पते रहे
प्रेमकांत के भाई सुमित ने बताया कि जब वह जल गए, तब अस्पताल ले जाने के लिए किसी ने अपनी गाड़ी नहीं दी। क्योंकि शिव विहार, मुस्तफाबाद और खुरेजी में चारों ओर दंगे का मंजर था। एंबुलेंस को भी कॉल किया। वहां से बताया गया कि एंबुलेंस पहुंच रही है, लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची। जली हुई हालत में प्रेमकांत रात भर अपने घर में ही तड़पते रहे। हमें उम्मीद नहीं थी कि प्रेमकांत बच पाएंगे। सुबह होने पर हम उन्हें जीटीबी अस्पताल लेकर आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बर्न वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। यहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मुस्लिम पड़ोसी को बचाने में झुलसे प्रेमकांत