Tuesday, February 4, 2020

बिहार की पार्टियों ने लगाया दिल्ली चुनाव में दम

मदन कुमार, पटना
बिहार की राजनीति परोक्ष रूप से दिल्ली की तरफ शिफ्ट होती जा रही है और 8 फरवरी को होने वाले चुनाव में जहां जेडीयू 70 में से दो सीटों पर लड़ रही है जबकि आरजेडी 4 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रही है। सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव भी दिल्ली में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वहीं, बिहार की दो अन्य पार्टियां एचएएम (एस) और एलजेपी भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं।

बुराड़ी की लड़ाई
बीजेपी और एलजेपी के साथ चुनाव लड़ रही जेडीयू ने बुराड़ी से शैलेंद्र कुमार और संगम विहार से डॉ. एससीएल गुप्ता को मैदान में उतारा है। आरजेडी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करके किराड़ी, उत्तम नगर, पालम और बुराड़ी में अपने उम्मीदवार उतारे हैं। एलजेपी ने सीमापुरी रिजर्व सीट से संतलाल चावड़िया को खड़ा किया है। जेडीयू के शैलेंद्र कुमार पटना जिले के संपतचक के रहने वाले हैं, जिन्हें आप के मौजूदा विधायक संजीव झा के खिलाफ खड़ा किया गया है जो खुद बिहार के मधुबनी से हैं। वहीं, आरजेडी के प्रमोद त्यागी इस सीट खड़े हैं, जो कि स्थानीय नेता हैं।

वहीं, डॉ. गुप्ता को कांग्रेस की पूनम आजाद के खिलाफ खड़ा किया है जो कि पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी के पूर्व सांसद कीर्ति झा आजाद की पत्नी हैं। इस सीट पर आप के विधायक दिनेश मोहनिया एकबार फिर उम्मीदवार बनाए गए हैं। गुप्ता 2008 में बीजेपी के टिकट से संगम विहार से निर्वाचित हुए थे।

प्रचार में उतरे बिहार के बड़े नेता

बता दें कि नीतीश कुमार, एलजेपी चीफ चिराग पासवान और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को संगम विहार में संयुक्त रैली की थी। इसके बाद शाम में नीतीश ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ बुराड़ी में रैली को संबोधित किया था। नीतीश के अलावा, उनके आधे दर्जन से ज्यादा मंत्री दिल्ली में बिहारी मूल के मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। जेडीयू के राष्ट्र सचिव अफाक अहमद खान ने बताया, 'हमारे मंत्रियों के अलावा बिहार से जेडीयू के ज्यादातर सांसद और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी बुराड़ी और संगम विहार में कैम्प कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव के सी त्यागी भी मंगलवार को बुराड़ी में प्रचार करेंगे।

आरजेडी के प्रचार की बात करें तो वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने सोमवार को बुराड़ी में कैम्पेन किया था, जबकि तेजस्वी ने पालम में रविवार को रोड शो किया था और वह बुराड़ी में भी रैली करने वाले हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बिहार की पार्टियों ने लगाया दिल्ली चुनाव में दम