Tuesday, February 4, 2020

टूटी सड़क कर रही चोटिल, शिकायतें बेअसर

नई दिल्‍ली
दिल्‍ली के शास्त्री नगर इलाके की गली नंबर-10 जर्जर हालत में है। यह गली जगह-जगह से टूटी हुई है और इसमें कई बड़े गड्ढे हैं। इस कारण आए दिन हादसे होने की आशंका बनी रहती हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी गली को ठीक नहीं किया गया।

स्थानीय निवासी दीपक कपूर ने बताया कि कुछ समय पहले इस गली को पानी की लाइन डालने के लिए खोदा गया था। काम को अधूरा छोड़कर गली को ऐसे ही जर्जर हालत में छोड़ दिया गया। तब से यह गली ऊबड़-खाबड़ पड़ी हुई है। गली में जहां देखो वहीं पत्थर और मिट्टी पड़ी रहती है। इससे प्रदूषण भी हो रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि एक तो यह गली पहले से ही काफी संकरी है। ऊपर से जर्जर होने के कारण यहां आए दिन दुर्घटना होने का डर बना रहता है। जगह-जगह मिट्टी और पत्थर पड़े रहने से बाइकर्स के साथ दुर्घटना होना अब आम हो गया है।

इलाके के लोगों की शिकायत है जर्जर गली के कारण उन्हें काफी परेशानी होती है। आए दिन बच्चे और बुजुर्ग गिरकर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। लोगों की मांग है कि संबंधित विभाग जल्द से जल्द इस सड़क को ठीक करवाए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: टूटी सड़क कर रही चोटिल, शिकायतें बेअसर