Monday, February 3, 2020

कस्‍टम ने पकड़ा सबसे बड़ा गोल्‍ड स्‍मगलर

नई दिल्ली
आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने इस साल का अभी तक का सबसे बड़ा गोल्ड स्मगलर पकड़ा है। इस अकेले के पास से दो करोड़ रुपये से अधिक का सोना जब्त किया गया है, जबकि इससे पहले भी यह इस तरह से करीब छह करोड़ रुपये का सोना दिल्ली ला चुका था। यह तुर्की का रहने वाला है। इससे सोना लेने वाले रिसीवर को भी गिरफ्तार किया गया है।

कस्टम अधिकारियों ने बताया कि यह यात्री इंस्तांबुल से टी-3 पर उतरा था। इसके बारे में कुछ सूचना मिली थी। इसके पास हैंड लगेज था। उसमें इसने बायोमीट्रिक लॉकर के अंदर सोने के सात पीस छिपा रखे थे। पांच किलो 700 ग्राम सोने की कीमत दो करोड़ तीन लाख रुपये है। इस साल में यह अब तक एक ही आदमी से सबसे बड़ी बरामदगी मानी जा रही है।

पहले भी ला चुका है 16 किलो से ज्‍यादा सोना
इससे पहले भी यह 16 किलो से अधिक सोना इसी तरह से ला चुका है, जिसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपये है। कस्टम का कहना है कि इसके साथ ही पकड़े गए रिसीवर से काफी कुछ जानकारी हासिल हुई है। जल्द ही कुछ और लोग गिरफ्तार किए जा सकते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: कस्‍टम ने पकड़ा सबसे बड़ा गोल्‍ड स्‍मगलर