Saturday, February 1, 2020

जामिया: कैंपस में किसी भी तरह के प्रदर्शन पर रोक

नई दिल्ली
जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने विश्वविद्यालय परिसर के भीतर प्रदर्शनों पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही अनुशासन बनाए रखने में छात्रों से सहयोग मांगा गया है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने शांति भंग होने से रोकने के लिए छात्रों को परिसर में किसी भी बाहरी व्यक्ति के अनधिकृत प्रवेश की सूचना देने का निर्देश दिया।

इसपर जामिया रजिस्ट्रार ने बयान जारी किया है कि उन्हें उम्मीद है कि छात्र इसमें सहयोग करेंगे और शांति बनाए रखने में साथ देंगे, जिससे क्लास चल सकें। कैंपस में अब किसी भी तरह के प्रदर्शन, मीटिंग, लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी लगा दी गई है।

बता दें कि जामिया यूनिवर्सिटी परिसर में पिछले दिनों सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए थे, जिन्होंने बाद में हिंसक रूप ले लिया था। इसके बाद जामिया इलाके में प्रदर्शन के दौरान एक शख्स ने प्रदर्शनकारियों पर ही गोली चला दी थी। इसमें जामिया का एक छात्र जख्मी हो गया था। गोली उसके हाथ पर लगी थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: जामिया: कैंपस में किसी भी तरह के प्रदर्शन पर रोक