Wednesday, January 22, 2020

मानसरोवर पार्क के DDA पार्किंग में रहस्यमय आग

नई दिल्ली
दिल्ली के शहादरा के मानसरोवर पार्क में बुधवार रात डीडीए पार्किंग में खड़ीं करीब 22 कारें और एक दर्जन टू-वीलर रहस्यमय तरीके से जल गए। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने जब तक आग को बुझाया, तब तक कई वाहन चपेट में आ चुके थे। यह आग कैसे लगी अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि देर रात करीब 2.45 बजे फायर ब्रिगेड को डीडीए पार्किंग में खड़े वाहनों में आग लगने की सूचना मिली। इस आग की चपेट में 16 कारें आ गईं। इसमें से कुछ कारों को काफी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही नौ बाइक और तीन स्कूटी भी जल गए।


हादसा है या फिर किसी की शरारत?
अपने वाहनों के यूं जलने से मानसरोवर पार्क के लोग हैरान हैं। पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में आग के पीछे पुलिस किसी शरारत की संभावना से भी इनकार नहीं कर रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।




मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मानसरोवर पार्क के DDA पार्किंग में रहस्यमय आग