Wednesday, January 22, 2020

ट्रैफिक पुलिस की अडवाइजरी, ये रास्ते रहेंगे बंद

नई दिल्ली
गणतंत्र दिवस समारोह के लिए आज फुल ड्रेस रिहर्सल है। इस कारण दिल्ली मेट्रो के केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने भी अडवाइजरी जारी कर लोगों को जो रास्ते बंद रहेंगे उनकी सूचना दी है। गणतंत्र दिवस की तैयारी को देखते हुए विजय चौक राजपथ, तिलक मार्ग जैसे रास्तों का प्रयोग करनेवाले लोगों को वैकल्पिक रूट का प्रयोग करना होगा।

इन रूटों पर यातायात प्रतिबंधित है
फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण आज विजय चौक, राजपथ, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग बंद रहेगा। इन रास्तों पर आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इन रास्तों को प्रयोग करनेवालों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्गे प्रयोग करने के लिए अडवाइजरी जारी की है।


आज बंद रहेंगे ये मेट्रो स्टेशन
गुरुवार (23 जनवरी) को फुल ड्रेस रिहर्सल परेड के दौरान केंद्रीय सचिवालय सहित दो और मेट्रो स्टेशन सुबह से दोपहर तक बंद रहेंगे। फुल ड्रेस रिहर्सल परेड के लिए रफी मार्ग को 22 जनवरी की रात 11 बजे से पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। 26 जनवरी को भी कुछ मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे। 26 जनवरी की सुबह 5.00 बजे से दोपहर के 12.00 बजे तक केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेंगे।

बाहर से आनेवाली बसों पर भी रोक

दिल्ली में बाहर से आनेवाली बसों पर भी आज फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली में बाहर से आनेवाली बसों का प्रवेश सुबह नौ बजे से दोपहर में परेड पूरी होने तक प्रवेश बंद रहेगा। दूसरे राज्यों से दिल्ली आनेवाली बसों को धौला कुआं, वजीराबाद और कुछ दूसरी जगहों पर ही रोक दिया जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: ट्रैफिक पुलिस की अडवाइजरी, ये रास्ते रहेंगे बंद