Saturday, January 25, 2020

अमित शाह ने कहा, विपक्ष टुकड़े-टुकड़े गैंग

नई दिल्ली
बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साथा। उन्होंने कहा कि विपक्ष कुछ और नहीं, टुकड़े-टुकड़े गैंग है। अमित शाह ने कहा, '2 साल पहले JNU के अंदर देश विरोधी नारे लगे- भारत तेरे टुकड़े हों एक हजार...मुझे बताइए, भारत के टुकड़े करने की बात करने वालों को जेल में डालना चाहिए या नहीं? हमने इनको जेल में डाला तो ये राहुल बाबा और केजरीवाल कहते हैं कि ये अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार है।'

बादली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, 'देश विरोधी ताकतों को कोई कंट्रोल कर सकता है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं। इस चुनाव में कमल के निशान पर बटन जरूर दबाना और इतने गुस्से से बटन दबाना कि इसका असर शाहीन बाग तक हो।' उन्होंने जम्मू-कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा, 'नरेंद्र मोदी जी ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया है। कल 26 जनवरी, हमारा गणतंत्र दिवस है। आप कल टीवी देखना, कश्मीर में शान के साथ तिरंगा लहरा रहा होगा।'

अमित शाह ने कहा, 'मोदी जी ने देश को बदला है, दिल्ली को बदलना चाहते हैं। दिल्ली की जनता 8 फरवरी को कमल के निशान पर बटन दबाकर मोदी जी के साथ खड़ी हो जाए तो विश्व के सारे देशों की राजधानियों में सबसे सुंदर राजधानी हमारी दिल्ली होगी।'

इस दौरान शाह ने केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'मोदी जी ने लाल किले से कहा कि हम देश के हर घर को साफ पानी पहुंचाएंगे। उसके बाद केजरीवाल कहने लगे कि मैं दिल्ली के हर घर में साफ पानी दूंगा। दिल्ली क्या देश में नहीं है, क्योंकि देश के हर घर में साफ पानी देने का वादा तो मोदी जी पहले ही कर चुके हैं। केजरीवाल ने कहा था कि 15 लाख सीसीटीवी कैमरा लगाएंगे, 5,000 बसें खरीदेंगे, 15 लाख सीसीटीवी लगाएंगे, पूरी दिल्ली में मुफ्त वाई-फाई देंगे, जन लोकपाल लाएंगे। लेकिन इन्होंने कुछ नहीं किया, जन लोकपाल जैसा एक ढकोसला जैसा फर्जी बिल लेकर आए, लोगों को गुमराह किया।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: अमित शाह ने कहा, विपक्ष टुकड़े-टुकड़े गैंग