Friday, November 1, 2019

दिल्ली-NCR में कल से ज्यादा जहरीली हुई हवा

नई दिल्ली
गैस चेंबर बने दिल्ली-एनसीआर को अभी राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। शनिवार को भी यहां लोगों का दम घुटता रहा। सुबह के वक्त हवा बेहद जहरीली बनी हुई थी। कई जगहों पर प्रदूषण ने शुक्रवार का रेकॉर्ड भी तोड़ दिया। प्रदूषण की वजह से दिल्ली में हेल्थ इमर्जेंसी लगाई जा चुकी है, इसके साथ ही 5 नवंबर तक दिल्ली के सभी स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक, आज भी दिल्ली का दम ऐसे ही घुटता रहेगा। उसके बाद प्रदूषण में मामूली कमी के आसार हैं।

जगह AQI स्थिति
दिल्ली 480 खतरनाक
नोएडा 578 बेहद खतरनाक
गुरुग्राम 585 बेहद खतरनाक
गाजियाबाद 460 खतरनाक
हिसार 802 बेहद खतरनाक

शनिवार का प्रदूषण स्तर शुक्रवार के मुकाबले ज्यादा है। आपको बता दें कि 0-50 तक का AQI 'अच्छा' माना जाता है। 51-100 तक 'संतोषजनक', 101-200 'मध्यम', 201-300 'खराब', 301-400 'बहुत खराब' और इससे ऊपर गंभीर श्रेणी में आता है। 500 के ऊपर AQI गंभीर और आपतकाल स्थिति के लिए होता है।


पराली सबसे बड़ी वजह
प्रदूषण में भारी बढ़ोतरी की बड़ी वजह आसपास के राज्यों में पराली जलना है। बीते 24 घंटों में पराली जलाने के 3178 मामले सामने आए हैं, जो इस सीजन में सबसे ज्यादा है। शुक्रवार को प्रदूषण में पराली का हिस्सा 46 पर्सेंट रहा, गुरुवार रात को यह 44 पर्सेंट तक पहुंच गया था।


प्रदूषण से राजधानी में बिगड़े हालात पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को विचार करने का फैसला किया है। इस दौरान ईपीसीए की रिपोर्ट पर गौर करेगा, जिसमें कचरा जलाने, फैक्ट्रियों के जहरीले पदार्थ को बहाने और निर्माण स्थलों पर धूल की रोकथाम के कदम उठाने का निर्देश देने की मांग है।

'प्रदूषण नहीं दिक्कत, दिल्ली में T20 खेलेगी टीम'

हेल्थ इमर्जेंसी लागू
आसमान पर छाई दमघोंटू धुंध की वजह से दिल्ली में हेल्थ इमर्जेंसी घोषित करनी पड़ी। दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों की 5 नवंबर तक छुट्टी घोषित कर दी है। आपात स्थिति को देखते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने तुरंत टास्क फोर्स की बैठक बुलाई। टास्क फोर्स की सिफारिश पर प्रदूषण कंट्रोल अथॉरिटी ईपीसीए ने दिल्ली-एनसीआर में निर्माण कार्यों पर 5 नवंबर तक पूरी तरह रोक लगा दी। ठंड का मौसम खत्म होने तक आतिशबाजी भी बैन कर दी, इसका मतलब लोग छठ, क्रिसमस, न्यू इयर आदि पर पटाखे नहीं फोड़ सकेंगे। अन्य प्रतिबंधों को भी 5 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली-NCR में कल से ज्यादा जहरीली हुई हवा