Friday, November 1, 2019

AQI 800 पार, NCR से जहरीली हिसार की हवा

नई दिल्ली
प्रदूषण के मामले में हरियाणा ने आज पूरे भारत को मात दे दी है। इसके दो जिलों में प्रदूषण का स्तर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में 800 के पार पहुंच चुका हैं। इसमें हिसार और फतेहाबाद जिला शामिल हैं। यहां पीएम 10 का स्तर क्रमश: 802 और 865 तक पहुंच चुका है। हिसार और फतेहाबद से पहले तक यूपी के गाजियाबाद को देश का सबसे प्रदूषित स्थान माना गया था।

AQI में दिल्ली-एनसीआर 500 पार
एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में दिल्ली और एनसीआर 500 पार तक ही पहुंची है। ऐसे में हिसार और फतेहाबाद के हाल का अंदाजा लगाया जा सकता है। देखिए

जगह AQI स्थिति
दिल्ली 480 खतरनाक
नोएडा 578 बेहद खतरनाक
गुरुग्राम 585 बेहद खतरनाक
गाजियाबाद 460 खतरनाक
हिसार 802 बेहद खतरनाक

आपको बता दें कि 0-50 तक का AQI 'अच्छा' माना जाता है। 51-100 तक 'संतोषजनक', 101-200 'मध्यम', 201-300 'खराब', 301-400 'बहुत खराब' और इससे ऊपर गंभीर श्रेणी में आता है। 500 के ऊपर AQI गंभीर और आपतकाल स्थिति के लिए होता है।


दिल्ली में स्कूलों की छुट्टी, हेल्थ इमर्जेंसी
आसमान पर छाई दमघोंटू धुंध की वजह से दिल्ली में हेल्थ इमर्जेंसी घोषित करनी पड़ी। दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों की 5 नवंबर तक छुट्टी घोषित कर दी है। आपात स्थिति को देखते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने तुरंत टास्क फोर्स की बैठक बुलाई। टास्क फोर्स की सिफारिश पर प्रदूषण कंट्रोल अथॉरिटी ईपीसीए ने दिल्ली-एनसीआर में निर्माण कार्यों पर 5 नवंबर तक पूरी तरह रोक लगा दी। ठंड का मौसम खत्म होने तक आतिशबाजी भी बैन कर दी, इसका मतलब लोग छठ, क्रिसमस, न्यू इयर आदि पर पटाखे नहीं फोड़ सकेंगे। अन्य प्रतिबंधों को भी 5 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: AQI 800 पार, NCR से जहरीली हिसार की हवा