Thursday, November 28, 2019

फिर दीपवाली मनाएंगे दिल्ली के लोग: मनोज तिवारी

नई दिल्ली
दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने से जुड़े बिल पर संसद में चर्चा के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि संसद से यह बिल पास होने के बाद दिल्ली के लोग एक बार फिर दीपावली मनाएंगे। उन्होंने बिल पर वोटिंग का आम आदमी पार्टी के सांसद द्वारा बहिष्कार किए जाने और वोटिंग के दौरान सदन से उठकर चले जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।

तिवारी ने कहा कि इससे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी का असली चेहरा दिल्ली की जनता के सामने आ गया है। तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति और शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी के प्रयासों के कारण ही दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले 40 लाख से अधिक लोगों को अब उनके घरों का मालिकाना हक मिल सकेगा।

उन्होंने कहा कि इस मामले में झूठी खबरें फैला रहे और झूठा क्रेडिट ले रहे लोगों का पर्दाफाश हो चुका है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: फिर दीपवाली मनाएंगे दिल्ली के लोग: मनोज तिवारी