Saturday, November 16, 2019

लगे गंभीर लापता के पोस्टर, लिखा- जलेबी खाते देखा

नई दिल्ली
दिल्ली के प्रदूषण पर हुई मीटिंग में पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर का न पहुंचना राजनीतिक रंग ले चुका है। पूरे विवाद के बीच अब दिल्ली में गंभीर के लापता होने के पोस्टर दिखाई दिए हैं। इन पोस्टर्स पर गंभीर की तस्वीर है और ऊपर लापता लिखा हुआ है।

पोस्टर पर क्या लिखा
पोस्टर पर ऊपर लापता लिखा है। नीचे लिखा है, 'क्या आपने इन्हें देखा है? आखिरी बार इंदौर में जलेबी खाते हुए देखा था। पूरी दिल्ली इन्हें ढूंढ रही है।'


बता दें कि दिल्ली के प्रदूषण पर 15 नवंबर को संसदीय कमिटी की बैठक होनी थी। इस कमिटी के कुल 30 सदस्यों में गंभीर भी शामिल थे। मीटिंग में सिर्फ 4 सदस्य पहुंचे थे। इस वजह से मीटिंग बिना चर्चा के ही खत्म हो गई थी। गायब रहनेवालों में गंभीर का नाम भी शामिल था।

इसपर आम आदमी पार्टी ने गंभीर की एक फोटो ट्वीट कर उनपर निशाना साधा था। फोटो इंदौर की थी। दरअसल, जिस दिन मीटिंग थी उस दिन गंभीर इंदौर में थे। वहां भारत और बांग्लादेश का मैच था। उस मैच में गंभीर कमेंट्री कर रहे थे। आप ने गंभीर की जो तस्वीर शेयर की थी, उसमें वह जलेबी खा रहे थे।

गंभीर ने दिया था जवाब
आप पार्टी द्वारा निशाना साधने के बाद गंभीर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे थे। इसके बाद गंभीर ने जवाब दिया था। इसमें उन्होंने लिखा था कि अगर मुझे गाली देने से प्रदूषण कम होता तो जी भर के दीजिए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: लगे गंभीर लापता के पोस्टर, लिखा- जलेबी खाते देखा