Saturday, November 23, 2019

वायु प्रदूषणः कई जगहों पर पानी का छिड़काव

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण पर रोक लगाने की कोशिशों के तहत दमकल विभाग ने कई स्थानों पर पानी का छिड़काव कराया। इसके लिए दमकल की 20 गाड़ियों का इस्तेमाल किया। दरअसल, दिल्ली सरकार ने दमकल विभाग को पानी का छिड़काव करने के आदेश दिए थे।

दलकल विभाग के कर्मियों ने प्रदूषित इलाकों रोहिणी, द्वारका, ओखला फेज-2, पंजाबी बाग, आनंद विहार, विवेक विहार, वजीरपुर, जहानगिरी पुरी, आर के पुरम, बवाना, नरेला, मुंडका और मायापुरी में पेड़ों और सड़कों पर पानी का छिड़काव किया ताकि धूल उड़कर हवाओं में न घुलें।


प्रदूषण की रोकथाम को लेकर उठाए जा रहे कदमों के बीच पंजाब से पराली जलाए जाने खबरें सामने आ रही हैं। लुधियाना हाइवे से सटे खेतों में पराली जलाने की तस्वीरें आई हैं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब, हरियाणा और यूपी के मुख्य सचिवों को पराली जलाने पर पूरी तरह से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके साथ ही गरीब किसानों को प्रोत्साहन राशि देने का भी निर्देश दिया है ताकि वे पराली न जलाएं। पराली दिल्ली में वायु प्रदूषण की एक मुख्य वजह है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: वायु प्रदूषणः कई जगहों पर पानी का छिड़काव