Thursday, November 21, 2019

द्वारका में कैश वैन से 50 लाख रुपये की लूट

नई दिल्ली
द्वारका में दिनदहाड़े एक कैशवैन के ड्राइवर और गनमैन को किडनैप करके 50 लाख से ज्यादा की लूट की गई। कैशवैन द्वारका के एक अस्पताल में लगे एटीएम में पैसे भरने पहुंची थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, दो आरोपी जबरदस्ती गाड़ी में घुसे और वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस के अनुसार, वैन एसआईटीएल कंपनी की थी। गाड़ी नारायणा से चली और चार-पांच जगहों पर एटीएम में पैसा डालते हुए द्वारका सेक्टर-1 के मनिपाल अस्पताल परिसर में बने एटीएम पर पहुंची। गाड़ी में 4 लोग थे। इनमें से 2 लोग कैश भरने के लिए अस्पताल में लगे एटीएम में चले गए और गनमैन और ड्राइवर गाड़ी में ही रुक गए।

दोनों कर्मचारी जब अस्पताल के एटीएम में पैसे भर आए तो उन्होंने कैशवैन को गायब देखा। उसके बाद उन्होंने पहले कंपनी में फोन किया और पुलिस को इसकी सूचना दी। कैशवैन द्वारका सेक्टर-11 में मिली। पुलिस के मुताबिक, वैन के ड्राइवर धीरज पुरी और गनमैन विजय कांत मिश्रा घायल थे। दोनों ने बताया कि उन्हें जबरन गाड़ी में बैकर मारा गया और यहां छोड़ दिया गया। पुलिस फिलहाल यह नहीं बता पा रहा है कि लूट कितने की हुई है लेकिन बड़ी रकम करीब 50 लाख रुपये की बात कही जा रही है। दोनों घायलों को पास के वेंकटेश्वर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें छुट्टी मिल गई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: द्वारका में कैश वैन से 50 लाख रुपये की लूट