Saturday, November 30, 2019

300 वेंटिलेटर वाला सबसे बड़ा अस्पताल होगा LNJP

नई दिल्ली
इन दिनों सरकारी अस्पताल में वेंटिलेटर्स की कमी एक बड़ा मुद्दा बनी हुई है। इसकी कमी को पूरा करने के लिए दिल्ली सरकार कई तरह के कदम उठाने जा रही है। इसके अलावा अब जल्द ही लोकनायक अस्पताल (एलएनजेपी) में बनने वाले नए ब्लॉक का काम भी शुरू होने वाला है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। खास बात यह है कि इस नए ब्लॉक में 300 नए वेंटिलेटर लगाए जाएंगे और यह पहला अस्पताल होगा जहां इतनी बड़ी संख्या में वेंटिलेटर्स लगाए जा रहे हैं।

वर्तमान बिल्डिंग में भी वेंटिलेटर बढ़ाए जाएंगे

इसके साथ ही वर्तमान बिल्डिंग में भी वेंटिलेटर बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि वर्तमान बिल्डिंग के लिए अस्पताल 50 से ज्यादा नए वेंटिलेटर्स खरीदने जा रहा है। अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक लोकनायक और जीबी पंत के बीच खाली पड़ी जगह पर इस नए ब्लॉक को बनाने के लिए इन्वायरमेंट क्लियरेंस, फायर एनओसी, एमसीडी क्लियरेंस, डीएमआरसी क्लियरेंस और एयरपोर्ट अथॉरिटी से क्लियरेंस आदि की जरूरत थी।

बिल्डिंग में 2 बेसमेंट, एक ग्राउंड फ्लोर

इस बिल्डिंग में 2 बेसमेंट, एक ग्राउंड फ्लोर के अलावा कुल 22 फ्लोर बनाए जाएंगे। इस बिल्डिंग में कार पार्किंग भी बेहद बड़ी होगी। यहां एक साथ 475 कारों को पार्क किया जा सकता है। ऐसे में इसे बनाने के लिए कई विभागों से अनुमति लेना जरूरी था। अब नए ब्लॉक के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसमें करीबन साढ़े 500 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके साथ ही लोकनायक में 4000 से ज्यादा बेड हो जाएंगे जो दिल्ली में सबसे ज्यादा बेड वाला अस्पताल होगा। फिलहाल सफदरजंग अस्पताल में सबसे ज्यादा बेड हैं जिनकी संख्या लगभग 2800 है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 300 वेंटिलेटर वाला सबसे बड़ा अस्पताल होगा LNJP