नई दिल्ली
कनाडा जाने के लिए फर्जी वीजा लेकर आईजीआई एयरपोर्ट के टी-3 पर एक कपल ने एंट्री कर ली। सीआईएसएफ ने उन्हें उस वक्त पकड़ लिया, जब वे टी-3 से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। शक होने पर जब उनके दस्तावेज चेक किए गए तो उनका वीजा फर्जी निकला। उनकी गोद में एक बच्चा भी था। उन्हें दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया।
सीआईएसएफ ने बताया कि यह मामला मंगलवार रात करीब 9:30 बजे का है। सुरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी सिमरनजीत कौर कनाडा के एक शहर जाने के लिए टी-3 में घुसे थे। उन्होंने चेक-इन की प्रक्रिया पूरी कर ली थी। बाद में वे लोग टी-3 से बाहर जाने लगे। सीआईएसएफ ने उन्हें संदिग्ध मानकर पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि उनसे पूछताछ की जा रही है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया।
एयरपोर्ट पर ही एक दूसरे मामले में सीआईएसएफ ने बुधवार तड़के 4:55 बजे एक यात्री के हैंड बैग से चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। 68 साल का यह बुजुर्ग यात्री टी-1डी से बेंगलुरू जाना चाह रहे थे। यह मामला भी पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
कनाडा जाने के लिए फर्जी वीजा लेकर आईजीआई एयरपोर्ट के टी-3 पर एक कपल ने एंट्री कर ली। सीआईएसएफ ने उन्हें उस वक्त पकड़ लिया, जब वे टी-3 से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। शक होने पर जब उनके दस्तावेज चेक किए गए तो उनका वीजा फर्जी निकला। उनकी गोद में एक बच्चा भी था। उन्हें दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया।
सीआईएसएफ ने बताया कि यह मामला मंगलवार रात करीब 9:30 बजे का है। सुरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी सिमरनजीत कौर कनाडा के एक शहर जाने के लिए टी-3 में घुसे थे। उन्होंने चेक-इन की प्रक्रिया पूरी कर ली थी। बाद में वे लोग टी-3 से बाहर जाने लगे। सीआईएसएफ ने उन्हें संदिग्ध मानकर पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि उनसे पूछताछ की जा रही है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया।
एयरपोर्ट पर ही एक दूसरे मामले में सीआईएसएफ ने बुधवार तड़के 4:55 बजे एक यात्री के हैंड बैग से चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। 68 साल का यह बुजुर्ग यात्री टी-1डी से बेंगलुरू जाना चाह रहे थे। यह मामला भी पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: कनाडा का फर्जी वीजा ले IGI में कपल ने की एंट्री