Thursday, October 3, 2019

मार्केट में ग्रीन पटाखे नहीं, बिना पटाखे के कैसे जलेंगे रावण?

शुभम त्रिपाठी, सत्यम प्रियदर्शी, नई दिल्ली
रावण आज तेरा अंत करीब आ गया है...आज अधर्म पर धर्म की विजय होगी... इतना कहकर भगवान राम ने रावण के पुतले पर तीर मारा और रावण के पुतले में लगे पटाखे फूटने लगे और रावण जलने लगा। हर साल दशहरा वाले दिन भगवान राम बने कलाकार कुछ इसी अंदाज में अधर्मी रावण का वध करते हैं और उसके प्रतीक के तौर पर रावण के पुतले को जलाकर धूमधाम से त्यौहार मनाया जाता है। लेकिन रावण के पुतले को जलाने के लिए जिन पटाखों का इस्तेमाल किया जाता है, आमतौर पर उनमें काफी केमिकल होते हैं और वे प्रदूषण भी फैलाते हैं। ऐसे में सवाल यह है कि इस साल रावण जलाने के लिए कौन से पटाखों का इस्तेमाल होने वाला है।

'करेंगे इकोफ्रेंडली आतिशबाजी'
ज्यादातर रामलीला आयोजक इस बार दशहरे पर इकोफ्रेंडली आतिशबाजी की बात कर रहे हैं, तो कुछ परंपरागत रूप से आतिशबाजी की बात भी कह रहे हैं। इस बारे में नवश्री रामलीला कमेटी के प्रचार मंत्री राहुल शर्मा बताते हैं, 'पुतला दहन में हमारी कोशिश यही रहेगी कि सभी सरकारी नियमों का पालन किया जाए। जिन केमिकल्स के सरकार ने पटाखों में इस्तेमाल पर रोक लगाई है, हम उनका इस्तेमाल करने से बचेंगे। इस साल हम कोल्ड आतिशबाजी करवाएंगे, ताकि पलूशन न हो। इस आतिशबाजी में धुआं कम होता है और पलूशन भी कम होता है।'

रोशनी कम, कीमत दोगुनी...दुकानदारों के लिए सिरदर्द बने ग्रीन पटाखे

आप इस तरह के पटाखे कहां से लाएंगे? राहुल ने बताया, 'इसका ठेका तो हम वेंडर को देते हैं, वही हमें पटाखे उपलब्ध कराते हैं। यह पलशून फ्री आतिशबाजी होती है।' दरअसल कोल्ड आतिशबाजी यूं तो सामान्य पटाखे की तरह ही लगती है, लेकिन इसमें आग नहीं, बल्कि हल्की चिंगारी जैसी होती है, जो प्रदूषण कम फैलाती हैं।

इस पटाखे के बारे में सदर मार्केट में दुकानदार और फायरवर्क्स ट्रेडर्स असोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता उदाहरण देते हुए बताते हैं, 'कोल्ड पटाखा वह होता है, जो शादियों में जयमाला के समय जलाया जाता है। इससे कपड़ों में आग नहीं लगती है। लेकिन यह सिर्फ अनार होता है, इसमें और कोई पटाखा मार्केट में अवेलेबल नहीं है। जिसमें आवाज है, वह कोल्ड पटाखा नहीं होता।' तो क्या यह पटाखा भी ग्रीन पटाखों में शामिल हो सकता है? इसके जवाब में नरेंद्र बताते हैं कि हां इसे ग्रीन पटाखा कहा जा सकता है।


कुछ इसी तरह की आतिशबाजी बालाजी रामलीला कमेटी भी कर रही है। इसके अध्यक्ष भगवत रस्तोगी बताते हैं, 'हम इस बार कोल्ड आतिशबाजी करेंगे, जिससे न तो प्रदूषण होगा और न ही आग लगने का खतरा होगा।' वहीं श्रीरामलीला कमेटी, पीयूब्लॉक, पीतमपुरा से जुड़े रबिंद्र झा बताते हैं, 'हमारे यहां इकोफ्रेंडली आतिशबाजी होगी, जिसमें पलूशन नहीं होगा। पिछली बार भी पलूशन फ्री आतिशबाजी हुई थी। जो पटाखे लगाए जाते हैं, उनमें ध्यान रखा जाता है कि वे केमिकल फ्री हों और उनसे पलूशन न हो।' कुछ रामलीला आयोजक पारंपरिक रूप से भी रावण दहन की बात कह रहे हैं।

क्या होता है ग्रीन पटाखा
ग्रीन पटाखों में बेरियम नाइट्रेट का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इनमें एल्मुनियम का इस्तेमाल भी कम होता है और राख का इस्तेमाल प्रतिबंधित है। जानकारों के मुताबिक ग्रीन पटाखे उन पटाखों को कहा जा रहा है, जो पीएम 10 और पीएम 2.5 सामान्य पटाखों की तुलना में 30 से 35 पर्सेंट तक कम पैदा करें और सल्फर डाईऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड का उत्सर्जन भी उनसे 35 से 40 फीसदी तक कम हो। सीएसआईआर-नीरी (नैशनल एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टिट्यूट) ने साफ किया है कि दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखे उपलब्ध होंगे। लेकिन ये दिवाली से एक हफ्ते पहले तक ही मार्केट में आ पाएंगे।

इन ग्रीन पटाखों के लिए पटाखा मैन्युफैक्चरर को सर्टिफिकेट जारी किए जा चुके हैं। इन पटाखों में रोशनी भी होगी और आवाज भी। जानकारी के अनुसार, बड़े पटाखा मैन्युफैक्चरर्स में लगभग 70 फीसदी इसका सर्टिफिकेट ले चुके हैं। 60 तरह के पटाखों का अप्रूवल दिया गया है। यह अप्रूवल पेसो (पेट्रोलियम ऐंड एक्सप्लोजिव सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन) ने दिए हैं। दुकानदारों से बात करने पर पता चलता है कि अभी तक मार्केट में ग्रीन पटाखा नहीं आया है।

अबतक नहीं आए ग्रीन पटाखे
आयोजक भले ही दशहरे पर इको-फ्रेंडली पटाखा जलाने की बात कह रहे हैं, लेकिन अभी तक मार्केट में कोई ग्रीन पटाखा नहीं आया है। पिछले साल दीवाली से कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में पटाखों को जलाने और बेचने से जुड़े नियमों पर निर्देश दिए थे। उस समय मार्केट में ग्रीन पटाखे को लेकर भी काफी चर्चा हुई थी और कहा जा रहा था कि अगले साल तक मार्केट में ग्रीन पटाखा आ जाएगा। लेकिन मार्केट में अब तक ग्रीन पटाखा नहीं आया है। इसकी पड़ताल के लिए हमने थोक पटाखा मार्केट में जाकर दुकानदारों से रावण को जलाने के लिए ग्रीन पटाखा देने के लिए कहा। इस पर दुकानदारों ने जवाब दिया, 'अभी तक तो मार्केट में कोई ग्रीन पटाखा नहीं आया है।' लेकिन पिछली साल तो कहा गया था कि इस साल तक ग्रीन पटाखा आ जाएगा? इस पर जवाब मिला, 'अभी तक इस बारे में कुछ नहीं हुआ है। कोई पटाखा ऐसा नहीं है, जिसे ग्रीन पटाखा कहा जा सकता है।'

इस बारे में सदर मार्केट में दुकानदार और फायरवर्क्स ट्रेडर्स असोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता बताते हैं, 'अभी तक मार्केट में कुछ छुटपुट ग्रीन पटाखे ही आए हैं।' तो क्या इनसे रावण जलाए जा सकेंगे? जवाब में वह कहते हैं, 'ग्रीन पटाखे में तो फुलझड़ी अनार यही सब चीजें आई हैं। इनसे रावण तो नहीं जलाया जा सकता है। जो पटाखा साउंड वाला होगा, वह तो अभी आया ही नहीं है। रावण को जलाने में पुराने पटाखे ही कहीं बाहर से लाकर लगाए जाएंगे। मार्केट में ऐसे पटाखे अभी नहीं हैं।' एक साल बाद भी अभी तक ग्रीन पटाखा मार्केट में क्यों नहीं आया, जबकि दशहरा पर रावण जलाने के लिए बड़े स्तर पर पटाखों का इस्तेमाल होता है/ जवाब में नरेंद्र कहते हैं, 'पटाखा बेचना पूरे हिंदुस्तान में बैन करना चाहिए था, लेकिन सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में बैन हुआ है। अब पूरे देश से 90 प्रतिशत बिजनस आता है, जबकि दिल्ली-एनसीआर से महज 10 प्रतिशत हिस्सा आता है। तो कोई कंपनी 90 प्रतिशत बिजनेस छोड़कर क्यों 10 प्रतिशत पर ध्यान देगी। लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि अगले साल तक काफी ग्रीन पटाखा आ जाएगा।' ऐसे में अगर रावण दहन के समय फूटने वाले पटाखे सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार तय किए गए नियमों का उल्लंघन करते पाए जाते हैं, तो पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करेगी, इसकी जानकारी के लिए हमने दिल्ली पुलिस प्रवक्ता से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

'गैरकानूनी हैं तेज आवाज पटाखे'
एक ओर जहां ग्रीन पटाखा मार्केट में उपलब्ध नहीं है, उधर कानूनी जानकारों का कहना है कि तेज आवाज वाले या कैमिकल वाले पटाखे जलाना गैरकानूनी है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री आवास के पास पटाखे जलाने को लेकर दर्ज एफआईआर में लिखा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, ऐसा पटाखा जिसकी आवाज फटने की जगह से 4 मीटर की दूरी तक 125 डेसिबल या 145 डेसिबल से ज्यादा है, वह बैन है। इस बारे में दिल्ली हाई कोर्ट के वकील नवीन शर्मा ने बताया, 'अर्जुन गोपाल बनाम यूनियन ऑफ इंडिया मामले में दिए गए आदेश के तहत सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कम प्रदूषण करने वाले पटाखे (रिड्यूस ऐमिशन) या कम ग्रीनहाउस पैदा करने वाले पटाखे ही जलाए जा सकते हैं। जो पटाखे सॉलिड वेस्ट (ठोस कचरा) और भारी मात्रा में आवाज करते हैं, उन्हें भी बैन कर दिया है। साथ ही किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी पटाखे बेचना मना है, क्योंकि लोग ऑनलाइन पटाखे मंगवाने लगे थे।' दशहरा पर राजधानी में छोटे-बड़े हजारों रावण जलाए जाते हैं। इनके बारे में कानून क्या कहता है/ इस बारे में नवीन बताते हैं, 'रावण जलाने के लिए केवल वही पटाखे इस्तेमाल किए जा सकते हैं, जिनकी इस आदेश में इजाजत है। अगर कोई दूसरे तरह का पटाखा जलाता है, तो उसके खिलाफ न्यायालय की अवमानना का केस दर्ज हो सकता है। पुलिस को भी इसमें पावर दी गई है कि वह भी इसके खिलाफ ऐक्शन ले सकती है। पुलिस खुद संज्ञान ले सकती है और किसी की शिकायत पर भी मामला दर्ज कर सकती है। इसमें कम ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जित करने वाले पटाखे और ध्वनि प्रदूषण नहीं करने वाले पटाखे ही बिक सकते हैं।' बकौल नवीन शर्मा, कोर्ट के आगे अभी तक कोई पटाखा नहीं आया है, जिन्हें ग्रीन पटाखा कहा जा सकता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मार्केट में ग्रीन पटाखे नहीं, बिना पटाखे के कैसे जलेंगे रावण?