Tuesday, October 22, 2019

फ्री बिजली पर रुख साफ करे बीजेपीः आप सरकार

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली और 400 यूनिट तक आधे दाम पर बिजली मुहैया करवा रही है। जनता को मिलने वाली इस राहत को बीजेपी खत्म करना चाहती है। आप सांसद ने इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री और दिल्ली बीजेपी के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के नेता और राज्यसभा सांसद विजय गोयल के बयान के बाद दिल्ली की जनता के बीच एक असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सांसद ने कहा कि सरकार की योजनाओं से दिल्ली के लाखों परिवारों को सस्ती बिजली का लाभ मिल रहा है। बीजेपी के नेता बयान देकर इस योजना का विरोध कर रहे हैं। आप सांसद ने इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री को पत्र लिख पूछा है कि दिल्ली में बीजेपी 200 यूनिट तक फ्री बिजली दिए जाने के फैसले को खत्म क्यों करना चाहती है?

उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि बीजेपी के नेताओं और बिजली कंपनियों के बीच क्या गोपनीय समझौता हुआ है? क्या दूसरे बीजेपी शासित राज्यों की तरह दिल्ली में भी बिजली के दाम बढ़ाकर बीजेपी आम आदमी की राहत को खत्म कर देगी? अगर, नहीं तो बीजेपी अपने राज्यों में कब तक 200 यूनिट तक बिजली फ्री कर देगी?

संजय सिंह ने कहा कि आज दिल्ली की जनता में बीजेपी नेताओं के बयानों से घोर निराशा है। उन्होंने कहा कि एक सांसद को 50 हजार यूनिट सालाना मुफ्त बिजली मिल सकती है, तो एक गरीब आदमी को मात्र 2400 यूनिट मुफ्त बिजली क्यों नहीं दी जा सकती? दिल्ली की केजरीवाल सरकार लोगों की परेशानियों को कम करने के लिए जो कदम उठा रही है, उन कदमों का बीजेपी क्यों विरोध कर रही है?

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: फ्री बिजली पर रुख साफ करे बीजेपीः आप सरकार