Saturday, May 25, 2019

कुपोषण से खराब हो रहा बच्चों का कूल्हा व घुटना

एक उम्र के बाद बड़े लोगों में कूल्हा व घुटना खराब होने की बीमारी देखी जाती है। खासतौर पर बुजुर्ग इसके सबसे अधिक शिकार होते हैं। बड़े लोगों में ज्वाइंट खराब होने पर उसे बदलकर कृत्रिम कूल्हा व घुटना प्रत्यारोपित कर दिया जाता है पर चिताजनक यह है कि संक्रमण की बीमारी से बच्चों के कूल्हे व घुटने भी खराब हो रहे हैं। सफदरजंग अस्पताल के ऑर्थोपेडिक विभाग की ओपीडी में ऐसी बीमारी से पीड़ित बहुत बच्चे इलाज के लिए पहुंचते जिनमें से कई बच्चों का ज्वाइंट खराब हो चुका होता है। दिक्कत यह है कि बच्चों का ज्वाइंट बदला भी नहीं जा सकता। ऐसी स्थिति में पीड़ित बच्चे दिव्यांगता के शिकार हो रहे हैं। डॉक्टर इसका बड़ा कारण कुपोषण को बता रहे हैं।
Read more: कुपोषण से खराब हो रहा बच्चों का कूल्हा व घुटना