Sunday, May 5, 2019

अयोध्या नहीं, ऑक्सफर्ड भेजने वाले को दीजिए वोटः मेवाणी

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) के लिए प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचे गुजरात के एमएलए जिग्नेश मेवाणी ने एक जनसभा के दौरान लोगों से अपील की कि वे ऐसे नेता को वोट दें जो उनके बच्चों को ऑक्सफर्ड या कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी भेजें न कि अयोध्या या कुंभ। पूर्वी दिल्ली के पुरानी सीमापुरी क्षेत्र में आप कैंडिडेट आतिशी के लिए प्रचार करते हुए उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदू-मुस्लिम राजनीति के कारण गरीब बच्चों को अयोध्या भेजना चाहते हैं।

आतिशी की मौजूदगी में मेवाणी ने कहा, 'मैं आपको बताना चाहता हूं कि हम अपनी अगली पीढ़ी को कुंभ या अयोध्या नहीं बल्कि कैम्ब्रिज और ऑक्सफर्ड भेजना चाहते हैं जहां आतिशी ने पढ़ाई की है।' निजामुद्दीन में आप उम्मीदवार के लिए डॉ. कफील खान ने भी प्रचार किया जिनका नाम गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 63 बच्चों की मौत मामले में सामने आया था। आप बच्चों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडरों का इंतजाम करने वाले खान को हीरो मानती है।


मुस्लिम बहुल निजामुद्दीन में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने उनसे अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा। खान ने कहा, 'आतिशी का मुकाबला आरएसएस समर्थित क्रिकेटर गौतम गंभीर से है। इसलिए लोगों को एकजुट होकर आतिशी के लिए वोट करना चाहिए। इसपर कोई भ्रम नहीं होना चाहिए।' पूर्वी दिल्ली सीट पर आतिशी के खिलाफ गौतम गंभीर और कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली चुनावी मैदान में हैं। यहां 12 मई को मतदान होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: अयोध्या नहीं, ऑक्सफर्ड भेजने वाले को दीजिए वोटः मेवाणी