Sunday, May 5, 2019

बीजेपी का सवाल, सीएम ने सिक्यॉरिटी क्यों हटवाई?

नई दिल्ली
राजधानी के मोती नगर इलाके में शनिवार कोरोड शो में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले के लिए आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं ने बीजेपी को जवाबदेह ठहराया था। इसके जवाब में रविवार को बीजेपी नेताओं ने हमले की टाइमिंग और तरीके पर सवाल उठाए।

विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने दावा किया कि केजरीवाल ने शनिवार को ही अपनी सिक्यॉरिटी के लाइजनिंग अफसर को आदेश दिया था कि जब वह रोड शो के लिए निकलते हैं, तब उनकी गाड़ी के आस-पास कोई भी सिक्यॉरिटी वाला नहीं रहना चाहिए। सिक्यॉरिटी वालों ने अपने रोजनामचे में इसकी एंट्री भी की थी। गुप्ता ने कहा कि अब केजरीवाल को यह बताना चाहिए कि आखिर उन्होंने अपनी सिक्यॉरिटी हटाने के लिए सुरक्षाकर्मियों को ऐसा आदेश क्यों दिया और उस आदेश के पालन के बाद ही उन पर हमला क्यों हुआ?

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, हमलावर आप का वर्कर था और उसकी पार्टी के नेताओं द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए जाने की वजह से नाराज था। ऐसे में इस बात की जांच होनी चाहिए कि कहीं यह पूरा घटनाक्रम स्क्रिप्टेड तो नहीं था। गुप्ता का कहना था कि असल में अरविंद केजरीवाल को अपनी हार का डर सता रहा है और कोई उन्हें भाव नहीं दे रहा है। इसी वजह से उन्होंने अब पूर्ण राज्य के मुद्दे पर भी अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। दिल्ली में पूर्ण राज्य की मांग वाले होर्डिंग्स हटवा कर नए होर्डिंग्स लगवाए हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बीजेपी का सवाल, सीएम ने सिक्यॉरिटी क्यों हटवाई?