Monday, April 1, 2019

गलत घर में घुसी पुलिस, पकड़ा असली चोर

नई दिल्ली
सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर को ढूंढने निकली पुलिस दूसरे युवक को चोर समझकर घर में घुस गई, लेकिन उस घर से पुलिस को असली चोर का पता मिल गया। वजीराबाद पुलिस ने चोरी के आरोप में दो युवकों को दबोचा है, जिसमें एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है। आरोपी की पहचान पवन के रूप में की गई है, जिसके पास से पुलिस ने चोरी का माल बरामद कर लिया है।

दो गली पीछे रहता है असली चोर
डीसीपी नूपुर प्रसाद ने बताया कि वजीराबाद थाना इलाके में 5 मार्च और 26 मार्च को दो अलग-अलग घरों में चोरियां हुई थीं। इसकी जांच के दौरान पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी, लेकिन उसमें आरोपी की शक्ल साफ नहीं थी। हालांकि खोजबीन के दौरान पुलिस वजीराबाद की में एक व्यक्ति को चोर समझकर दूसरे घर में घुस गई, जहां युवक के पिता ने बताया कि फोटो में दिख रहा शख्स उनके बेटे जैसा सिर्फ दिखता है, जबकि असल में फोटो दो गली छोड़कर रहने वाले नाबालिग की थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी नाबालिग को दबोच लिया।

पूछताछ में आरोपी ने माना कि उसने ही दोनों घरों में चोरी की है। चोरी का कुछ माल पवन के पास रखा है। पुलिस ने पवन की तलाश की, तो पता चला कि वह बालाजी घूमने गया हुआ है। पुलिस ने इंतजार किया और आरोपी को दिल्ली आते ही दबोच लिया। जांच में पता चला कि आरोपी के पास चोरी का सिर्फ कुछ सामान ही था, जबकि बाकी सामान दीपक कबाड़ी नाम के शख्स के पास है। हालांकि अभी पुलिस कबाड़ी की तलाश कर रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: गलत घर में घुसी पुलिस, पकड़ा असली चोर