राजौरी गार्डन इलाके का सियासी मिजाज पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में सबसे अलग रहा है। पानी बिजली सड़क की समस्या यहां पर न के बराबर है लेकिन दो समस्याएं यहां के लिए नासूर बन चुकी है। निगम चुनाव से पहले आधे-अधूरे मल्टीलेवेल पार्किंग का शुभारंभ नेताओं द्वारा कर दिया गया था जिसका लाभ बाद में लोगों को मिला। वहीं राजौरी गार्डन बाजार में निगम की ओर बहुमंजिला पार्किंग बनाने की कवायद शुरू हुई थी। लोगों को लगा था कि पार्किंग की समस्या खत्म हो जाएंगी लेकिन यह ख्वाब अभी तक ख्वाब ही बना हुआ है।
Read more: साहबों से कह दो, नादान न हमको समझें