एम्स के एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा में इस साल आर्थिक आरक्षण लागू नहीं करने की बात भले ही कही जा रही थी पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एम्स सहित दिल्ली में स्थित केंद्र के सभी चिकित्सा संस्थानों को आर्थिक आरक्षण लागू करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया है। मंत्रालय ने सभी संस्थानों को आगामी शैक्षणिक सत्र से ही इसे लागू करने का निर्देश दिया है। इसलिए यह उम्मीद जाहिर की जा रही है कि एम्स के एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा में आर्थिक आरक्षण का प्रावधान लागू हो सकता है। मंत्रालय ने संस्थानों को 31 मार्च तक इसकी सूचना अपने वेबसाइट पर जारी करने का निर्देश दिया है। हालांकि एम्स की तरफ से अभी तक इसकी सूचना जारी नहीं की गई है।
Read more: मेडिकल कॉलेजों में भी आर्थिक आरक्षण लागू करने का निर्देश