राजधानी में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में नाकाम होने का आरोप लगाते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर कर आयुष निदेशालय के खिलाफ जांच कराने की मांग की गई है। मुख्य न्यायमूर्ति राजेंद्र मेनन व न्यायमूर्ति वीके राव की पीठ ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मुख्य पीठ ने साथ ही दिल्ली सरकार को इस मामले में एक रिपोर्ट पेश करने के भी आदेश दिए हैं। मामले में अगली सुनवाई 30 जुलाई तक होगी। याचिका में आरोप लगाया गया है कि आयुष निदेशालय की कार्यप्रणाली में अनियमितता का आरोप लगाया है।
Read more: आयुष निदेशालय के खिलाफ एसआइटी जांच की मांग