पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) के चेयरमैन डॉ. भूरेलाल ने गुरुवार को आनंद विहार इलाके का दौरा किया। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ आनंद विहार बस अड्डा रेलवे स्टेशन कौशांबी बस डिपो ऊर्जा मार्ग साईट-4 औद्योगिक क्षेत्र और साहिबाबाद में प्रदूषण रोकने के लिए किए जा रहे कार्यो का जायजा लिया। रोड नंबर-57 सहित अन्य मार्गो पर अवैध पार्किंग देख डॉ. भूरे लाल ने दिल्ली यातायात पुलिस को फटकार लगाई। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अवैध पार्किंग किसी कीमत पर नहीं होनी चाहिए। डग्गा मार बसों पर अंकुश लगना चाहिए। भविष्य में इस तरह की समस्या नजर नहीं आनी चाहिए। बस अड्डे के निकास द्वार रेलवे स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार पर उन्हें यातायात व्यवस्था में कई कमियां मिली अधिकारियों से उन्हें दूर करने को कहा।
Read more: अवैध पार्किंग देख पुलिस को लगाई फटकार